कलयुगी पिता ने बेटी को बनाया गर्भवती ससुराल में खुला राज
सिंगरौली 17 जुलाई। एक कलयुगी पिता ने अपने एक बेटी को हवश का शिकार बनाया। जहां वह गर्भवती हो गयी। ससुराल जाने के बाद इसका खुलासा हुआ। फरियादियों की रिपोर्ट पर टीकमगढ़ में मामला दर्ज हुआ। तो वहीं आरोपी सरई थाना क्षेत्रांतर्गत निवास चौकी के कछरा गांव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
घटना के संबंध में निवास चौकी पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कछरा निवासी अभिलाष कुशवाहा (परिवर्तित नाम) के 50 वर्षीय अधेड़ ने अपनी बेटी को टीकमगढ़ जिले के भेलसी गांव में अपै्रल महीने में व्याह करा दिया था। ससुराल पहुंचने के बाद पता चला कि नवविवाहिता गर्भवती है। ससुराल पक्ष के लोगों ने पूछताछ की तो युवती के अनुसार उसके पिता ने ही दुष्कर्म किया था।
ससुराल पक्षों के साथ टीकमगढ़ एसपी के यहां पहुंच घटना की जानकारी दी। जहां एसपी के निर्देश पर टीकमगढ़ में ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। तो वहीं टीकमगढ़ एसपी के सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर घटना के पीछे कुछ और कहानी सामने आ रही है। जिसकी पतासाजी व जांच पड़ताल जारी है। इस घटना के पीछे युवती के ससुराल पक्ष ने सोची समझी रणनीति के तहत इस तरह का षड्यंत्र रचा है। आरोपी की एक किशोरी पुत्री गायब है।