कानपुर मेंअय्याशी का केंद्र बना होटल द शुभम, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
कानपुर l युवाओ को अय्याशी के लिये खुला आमंत्रण दे रहे होटल के खिलाफ प्रमुखता से चली खबरों का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर असीम अरुण ने नियमावली के तहत जाँच करने के आदेश दिये है
होटल कलेक्शन द शुभम मे युगलों को अय्याशी के लिये चन्द घण्टो के लिये कमरे मुहैया करवा रहे संचालक के खिलाफ क्षेत्रीय लोगो ने मोर्चा खोला हुआ है जिसकी खबर प्रमुखता से कई अखबारों में प्रकाशित की जा रही थी खबर का ट्विटर हैंडल के माध्यम से संज्ञान लेते हुए कमिश्नर असीम अरुण ने होटल कलेक्शन द शुभम में चल रहे अनैतिक कार्यों को लेकर जाँच के आदेश दिये है ज्ञात हो कि होटल शुभम द कलेक्शन कभी हॉस्टल हुआ करता था आज की तारीख में युवाओ का सबसे चर्चित आशिकी को परवान चढ़ाने वाला स्थल बना हुआ है शहर से अलग छोर पर बना होने के कारण युगलों के लिये सबसे सुरक्षित माना जाता है सूत्रों की कही को अगर सच माने तो स्कूल कालेज व जॉब कर रहे युगलों को डायवर्ट कर होटल में इंट्री दिलाने वालो को अलग से कमीशन दिया जाता है इसके अलावा उनकी इंट्री भी फ्री कर दी जाती है क्षेत्रीय लोगो के कहे अनुसार पुलिस अगर सही से जॉच कर जाए तो संचालक के संरक्षण में और भी कई मामले निकलकर सामने आ सकते है जिले में तमाम ऐसे होटल है जो शुभम द कलेक्शन की तर्ज पर चल रहे है जिन्हें क्षेत्रीय पुलिस से संरक्षण मिलने की चर्चाएं निकलकर सामने आती रहती है
युवाओ के भविष्य को बर्बाद होने से बचाने के लिये प्रशासन अगर जरा भी गम्भीर है तो उसे कड़े तेवर अपनाकर अय्याशी मोड पर चल रहे होटलो पर सराय एक्ट के तहत कार्यवाही करनी होगी तभी इनके कस बल ढीले होंगे वरना सब राज काज की तर्ज पर चलता रहेगा
( नोट )अगर इस खबर से किसी व्यक्ति विशेष को कोई दिक्कत है तो वह अपना पक्ष भी रख सकते हैं अगर वह सत्य है तो उनका भी पक्ष प्रकाशित किया जाए