मध्य प्रदेश
इंद्रदेव को मनाने के लिए मेडक- मेढकी का कराया गया विवाह
इंदौर l:इंदौर के राजबाड़ा पर शनिवार को आते जाते लोग उस समय रूक गये जब वहा एक पंडितजी सडक पर दो युवको का जो किसी भेष भूषा मे थे के साथ वैवाहिक क्रिया सम्पन्न करवा रहे थे l दरअसल मामला कुछ ओर ही था l शहर में अच्छी बारिश हो इसके लिए यहाँ टोटका किया जा रहा था l
इंदौर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा मेंढक-मेंढकी का विवाह करवाया गया। बकायदा यहां अग्नि के सामने फेरे लिए गए और वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया गया।प्रकोष्ठ के आईपीएस यादव ने बताया कि दो कार्यकर्ताओं को मेंढक-मेंढकी के कपड़े पहनाकर विवाह संपन्न कराया गया। साथ ही इंद्रदेव से कामना की गई कि जल्द से जल्द शहर में बारिश हो। इस मौके पर संतराम अवस्थी, अमृतलाल मौर्य, सूरज यादव, जितेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे। मेंढक-मेंढकी का विवाह पं. नागेश्वर शर्मा ने संपन्न करवाया।