मनमर्जी की शादी ना होने पर पति पर लगाया दुष्कर्म का केस
भोपाल: बैतूल की 18 साल की 12वीं की छात्रा ने मर्जी के बिना शादी होने पर अपने पति पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवा दिया है बैतूल में शून्य पर एफ.आई.आर. होने के बाद जांच के लिए केस डायरी भोपाल के पिपलानी थाने भेज दी गई है
इस मामले में एसपी राजेश भदौरिया ने बताया कि बैतूल पुलिस ने दुष्कर्म के मामले की केस डायरी भेजी है 18 साल की लड़की ने पिपलानी इलाके में दुष्कर्म किए जाने की शिकायत की थी पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार वह अपने गांव में रहने वाले अपने प्रेमी के साथ 27 दिसंबर 2020 को भाग गई थी बैतूल पुलिस ने मुझे भोपाल से खोजकर परिजनों को सौंप दिया था उसके बाद दादा ने छोटे दादा के घर अशोका गार्डन पहुंचा दिया यहां 2 महीने तक रही यहां उन्होंने मेरी मर्जी के बिना रिश्ता तय कर दिया और 27 अप्रैल को शादी भी करवा दी इसके बाद में पिपलानी थाना क्षेत्र में रहने लगी
शादी के बाद पति को नौकरी मिलने की वजह से इंदौर चली गई लेकिन लड़की वहां से अचानक पति को छोड़कर घर आ गई बैतूल पहुंचने के बाद उसने पति पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करा दिया पिपलानी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है