प्रदेश
विधायक पुत्र पर ₹5000 का इनाम घोषित
उज्जैन,।जिले की बडऩगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र करण पर इंदौर पुलिस ने 5 हजार रू. का इनाम घोषित कर दिया है। मामला यौन शोषण का है और इस मामले में पुलिस लम्बे समय से करण मोरवाल को तलाश कर रही है।
इंदौर के महिला पुलिस थाने में कांग्रेस नेत्री ने करण के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया था। करीब तीन माह तक करण पकड़ में नहीं आया। इस बीच युवती ने सबूतों के साथ शिकायत की थी कि करण उसे धमका रहा है। इस मामले में करण की ओर से जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत का आवेदन दिया गया था,जिसे न्यायालय ने निरस्त कर दिया। वहीं पुलिस पर आरोप लगे कि वह करण को बचा रही है। अब पुलिस ने उस पर 5 हजार रू. का इनाम घोषित कर दिया है।
विधायक पुत्र पर ₹5000 का इनाम घोषित होते ही बड़नगर में हलचल हुई तेज
पुलिस द्वारा इनाम घोषित किए जाते ही जिले की बड़नगर विधानसभा में हलचल मच गई है। बड़नगर स्थित मोरवाल के घर पर सूत्रों के अनुसार पुलिस पहुंची और पूछताछ की है। वहीं सादी वर्दी में भी पुलिस दल करण के बारे में बड़नगर शहर में जानकारी निकाल रहा है। कांग्रेस पार्टी इस पूरे मामले में बैकफुट पर है।