नगर परिषद सीएमओ 12000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
खरगोन/मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले (Khargone) में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। भीकनगांव नगर परिषद में पुराने भंगार को बेचने की आड़ में कमीशन बतौर रिश्वत की मांग करना सीएमओ और स्टोर कीपर को महंगा पड़ गया। इंदौर लोकायुक्त टीम ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए प्रभारी सीएमओ मनोज गंगराड़े और राजस्व शाखा का काम देख रहे स्टोर कीपर नीरज रावत (ARI) को रंगेहाथ पकड़ा। दोनों सोमवार को ऑफिस में बैठकर रुपए ले रहे थे। तभी लोकायुक्त की टीम वहां पहुंच गई और दोनों को धर लिया। अचानक लोकायुक्त को सामने देख दोनों अधिकारी घबरा गए, वही परिषद में हड़कंप मच गया है। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार,लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल के नेतृत्व में कार्रवाई जारी है। बघेल ने बताया कि फरियादी शब्बीर खिलजी द्वारा नगर परिषद ने करीब साढ़े तीन लाख रुपए का पुराना भंगार खरीदा था। जिसके एवज में सीएमओ ने स्टोर कीपर के माध्यम से 30 हजार रुपए बतौर रिश्वत की डिमांड की थीं। जिससे परेशान होकर खिलजी ने लोकायुक्त की मदद ली।
खिलजी ने बताया कि कमीशन के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। सोमवार को 12 हजार रुपए देना तय हुए। सीएमओ के बुलावे पर ही वह रुपए लेकर नगर परिषद पहुंचा। जहां मौके पाते ही लोकायुक्त टीम पहुंच गई। दोनों से पकडऩे के बाद लंबी पूछताछ की गई।
लोकायुक्त टीम की कार्रवाई की जारी है।