बाराती कम लेकर पहुंचे दूल्हे को बेरंग होना पड़ा वापसी
मथुरा: आमतौर पर अधिक बरात आने या मांग न पूरी होने पर बरात लौटने की बात तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन मथुरा से एक अनोखा ही मामला सामने आया है यहां दुल्हन ने शादी करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि बरात में गिनती के लोग आए थे जबकि दुल्हन की इच्छा बारातियों की भीड़ देखने की थी परिवार से लेकर समाज के लोगों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास कियालेकिन दुल्हन को शादी तोड़ना मंजूर था पर ख्वाहिशों को दबाने को तैयार नहीं हुई वही दूल्हा भी कम नहीं था उसने उसी गांव में दूसरी दुल्हन ढूंढ कर शादी कर ली जिसमें समाज ने भी सहमति जताईबता दें कि बिचपुरी निवासी महावन तहसील के तेहरा गांव के रहने वाले मदनलाल की पुत्री के साथ सूरजपाल पुत्र ओम हरी मांट निवासी की शादी 2 माह पहले तय कर दी गई थी शादी समारोह में बराती के तौर पर डेढ़ सौ लोगों को लाने की बात कही गई थी लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महावन तहसील के तेहरा गांव में 20 जुलाई को सूरजपाल 10 से 15 लोगों की बारात लेकर पहुंचा था शादी की रस्में शुरू ही होने वाली थी कि बारातियो की संख्या कम देखकर लड़की पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया