ग्वालियर में मना मध्य प्रदेश स्वर्णकार कल्याण समिति का 19 वा स्थापना दिवस
पीडी सोनी, जनमत युग ग्वालियर
ग्वालियर।मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति का 19 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।एक पेड़ एक जिंदगी, प्रदेश सचिवआनंद सोनी ग्वालियर इस कोरोना काल में हमने सीखा की पेड़ हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं जब हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के सिलेंडर कम पड़ने लगे तो हमें पेड़ों की याद आने लगी पेड़ों का हमारे जीवन मे बहुत बड़ा योगदान है इसी क्रम में एक पेड़ एक जिंदगी बहुत जरूरी है ।
यह बात रविवार को लाल टिपारा गौशाला मुरार मैं पौधारोपण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश स्वर्णकार स्वर्णकार समाज कल्याण समिति के प्रदेश सचिव आनंद सोनी ने कहीं, और गौशाला का संरक्षण कर रहे ऋषि महाराज ने सभी भक्तों को गाय के महत्व और उसके संरक्षण के बारे में बताया मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति के सदस्यों ने लाल टिपारा गौशाला में फल फूल वाले दर्जनों पेड़ों का रोपण कर समिति का 19 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। समय-समय पर उनकी देखरेख करने की व्यवस्था सदस्यों को दी गई इस अवसर पर समिति के सदस्य रविंद्र सोनी भुल्ली संभागीय प्रभारी , राम कुमार सोनी जिलाध्यक्ष विकास सोनी जिला युवा अध्यक्ष दीपक सोनी मनोज सोनी भरत सोनी मोहन सोनी प्रकाश जौहरी सुभाष सोनी राजकुमार सोनी एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित रहकर वृक्षारोपण में योगदान दिया तथा गौ सेवक अभिषेक शर्मा ने उपस्थित रहकर समाज बंधुओं का मार्गदर्शन किया।