मन महेश के रूप में निकलेगी महाकाल की पहली श्रावण मास की सवारी
उज्जैन, । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण-भादौ मास के सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी सोमवार, 26 जुलाई को धूमधाम से निकलेगी। बाबा महाकाल मन महेश रूप में प्रजा को दर्शन देंगे। सवारी मंदिर से रामघाट जाएगी और वहां से पूजन पश्चात पुन: मंदिर पहुंचेगी।कलेक्टर सह मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए इस बार भी गत वर्ष की तरह छोटे मार्ग से बाबा महाकाल की सवारी लावलश्कर के साथ निकलेगी। नगर भ्रमण के निकलने के पूर्व सभामंडप में विधिवत पूजन होगा। पश्चात भगवान पालकी में विराजित होकर प्रजा को दर्शन देने नगर भ्रमण हेतु प्रस्थान करेंगे। मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान को सशस्त्र सलामी दी जायेगी।उसके पश्चात सवारी बडा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि मंदिर के समीप से नृसिंह घाट रोड पर सिद्ध आश्रम के सामने से होते हुए क्षिप्रातट, रामघाट पहुंचेगी। रामघाट पर मां क्षिप्रा के जल से बाबा के अभिषेक.पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट,हरसिद्धी पाल से हरसिद्धी मंदिर के सामने से होकर बडा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए महाकालेश्वर मंदिर वापस आएगी।