बेवफा चायवाला मशहूर हो रही है दुकान
बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल में इन दिनों एक चाय की दुकान काफी चर्चा में है वह इसलिए क्योंकि इस चाय की दुकान का नाम बेवफा चायवाला स्पेशल चाय कॉर्नर है जो भी इस दुकान को देखता है चाय पीने से खुद को रोक नहीं पाता है।कई लोग तो चाय पीने के अलावा सेल्फी लेने के लिए भी इस दुकान पर आते हैं बैतूल के शाहपुर क्षेत्र के एनएच 69 पर स्थित डोडरामोहर गांव में एक चाय की दुकान है जिसका नाम है बेवफा चायवाला इस दुकान की फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है अपने नाम को लेकर यह दुकान लोगों के आकर्षण का कारण बना हुआ है।
डोडरामोहर गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगल अहांके O नाम के युवक ने यह दुकान खोल रखी है युवक का कहना है कि गांव के एक लड़की से प्रेम करता था लेकिन लड़की ने उसे धोखा दे दिया और दूसरे लड़के से शादी कर ली उसी की याद में मंगल अहांके ने बेवफा चाय वाले के नाम से अपनी दुकान की गुमटी खोल लीउसने बताया कि लड़की के परिवार वाले शादी के खिलाफ थे लड़की अपने परिवार के विरुद्ध नहीं जाना चाहती थी अपनी दुकान खोलने से पहले मंगल अहांके ने बाहर जाकर नौकरी भी की उसने दुकान के लिए खुद पैसे जमा किए लगभग 6 महीने से वह चाय की दुकान चला रहा है उसके जीवनयापन का यही साधन है दुकान में आने वाले ग्राहक भी मंगल की बहुत प्रशंसा करते हैं