इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज कराने आई महिला के साथ अप्राकृतिक कृत्य हुआ
इंदौर १ अगस्त lप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। डायलिसिस कराने आई एक महिला को स्वीपर ने एनिमा लगाने के दौरान अप्राकृतिक कृत्य किया। अस्पताल प्रबंधन ने पीड़ित महिला को एक प्राइवेट वार्ड में दो दिनों तक इलाज के नाम पर बंधक बनाकर रखा और वार्ड के बाहर गार्ड तैनात कर किसी से भी मिलने नहीं दिया।धार जिले ( के पीथमपुर के समीप रहने वाली एक महिला अपने बेटे के साथ डायलिसिस कराने के लिए एमवाय अस्पताल के वार्ड 28 में तीन दिन पहले भर्ती हुई थी। इसी दौरान महिला के साथ यह शर्मनाक वारदात हुई। वारदात के बाद संयोगितागंज पुलिस और एमवाय प्रबंधन ने इस मामले को दबाने का प्रयास करते हुए महिला को जनरल वार्ड से हटाकर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट करा दिया। बाद में महिला को एक हजार रुपए देकर एमवाय के पीछे के रास्ते से एक एंबुलेंस से घर पहुंचा दिया।
मीडिया पिछले तीन दिनों से इस महिला की तलाश में लगी हुई थी। कल रात को महिला के बारे में जैसे ही मीडिया को जानकारी लगी तो वह खुलकर पत्रकारों के सामने बयान देने लगी। महिला ने बताया कि वार्ड में भर्ती के दौरान एनिमा लगाने एक स्वीपर आया और उसी दौरान उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। महिला ने उसे खरी-खोटी सुनाई तो वह भाग गया। बाद में दर्द से तड़पती महिला नीचे गई और मेन गेट पर तैनात अस्पताल के कर्मचारियों को यह बात बताई। मीडिया के अनुसार इसके बाद अस्पताल प्रबंधन सकते में आ गया और महिला को समझाने लगा। महिला को मौके पर जैसे-तैसे समझा दिया और प्राइवेट वार्ड ) में भर्ती कराकर बाहर दो गार्ड तैनात कर दिए, ताकि मीडिया या फिर उसके रिश्तेदारों से वह संपर्क नहीं कर सके।