इंदौर में 25000 की रिश्वत लेते पकड़ा नगर में हुआ बाबू, अलमारी में मिले दस लाख
इंदौर,। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को दोपहर में नगर पालिक निगम में पदस्थ एक अधीक्षक और उनकी क्लर्क को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने जब उनके दफ्तर की तलाशी ली गई तो वहां एक अलमारी में 10 लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद हुई।लोकायुक्त पुलिस ने आरोपित निगम अधीक्षक और उनकी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।इंदौर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि नगर निगम के जनकार्य विभाग के अधीक्षक विजय सक्सेना और उनकी एक क्लर्क को सोमवार को 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस ट्रेप कार्यवाही के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जब आरोपित सक्सेना के कार्यालय कक्ष में रखी अलमारी की तलाशी ली, तो उसमें दस लाख अड़सठ हजार दो सौ रुपये नगद बरामद हुए। लोकायुक्त की टीम ने उक्त राशि जब्त कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।