नदी के रौद्र रूप को कम करने के लिए लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी है। पूजा के लिए सेवढ़ा विधायक घनश्याम पहुंचे।
ग्वालियर। पिछले तीन दिनों से हाे रही बारिश से सबसे अधिक सिंध नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस नदी पर बने दो पुल तो टूट चुके हैं और हाइवे पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही इस नदी के किनारे गांवों के लोग भी संकट में हैं। उन्हें बचाया जा रहा है। नदी के रौद्र रूप को कम करने के लिए लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी है। पूजा अर्चना करने के लिए सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह सहित राज परिवार के कई लोग पहुंचे। सभी सिंध नदी की पूजा अर्चना कर सिंध नदी से कहा कि वे अपने मूल रूप में आ जाएं और अपने गुस्से को कम करें। अपनी तबाही को रोक दें। लोगों को जीनें दे। पूजा अर्चना में शामिल हुए कई लोग: सिंध नदी की पूजा अर्चना में विधायक के साथ साथ राजपरिवार व क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए। सभी ने सिंध नदी से कहा कि आप तो सभी काे पालने वाली व जीवन देने वाली हो। इसलिए आप अपने गुस्से को शांत करें।
उल्लेखनीय है कि सिंध की बाढ़ में रतनगढ़, सनकुंआ के पुल टूट चुके हैं। साथ ही हाईवे पर बना पुल भी दरक गया है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है और लोग पानी में फंसे हुए हैं। उनहें निकाला जा रहा है। साथ ही नदी के उफान पर आने से हर तरफ बरबादी ही बरबादी हुई है। इसलिए लोग अब नदी की पूजा अर्चना करने लगे हैं। जिससे उन्हें राहत मिल सके।