इंदौर में जींस टीशर्ट पहनकर पिस्तौल बेच रही लड़की गिरफ्तार
इंदौर । मध्य प्रदेश की इंदौर थाना पुलिस ने एक लड़की को पिस्तौल की डिलीवरी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है यह लड़की सड़क पर पिस्तौल बेचने के लिए खड़ी थी और लड़की ने बेहद रफ एंड टफ तरीके से जींस और टीशर्ट पहन रखी थी एक सामान्य आदमी इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकता कि यह लड़की पिस्तौल बेचने के लिए खड़ी है पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत लड़की पर कार्यवाही की है
पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक फिनिक्स टाउनशिप में रहने वाली निकिता पवार बेहतरीन जींस पहन कर खड़ी थी उसने अपनी जींस में पिस्तौल भी छुपा रखी थी पुलिस इलाके की गश्त कर रही थी लेकिन इसी बीच पुलिस की नजर निकिता के छुपाए हुए हैं पिस्तौल पर पड़ गई पुलिस की पूछताछ में निकिता घबरा गई जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया
पुलिस की पूछताछ के दौरान निकिता पवार ने बताया कि वह देवास जिले की रहने वाली है पहले वह इंदौर की एक मॉल में सेल्स गर्ल का काम कर रही थी फिर अपने जीजा के कहने पर वह देसी पिस्तौल की सप्लाई करने लगी लड़की ने बताया कि जीजा का कहना था कि पुलिस लड़कियों की तलाशी नहीं लेती है और ना ही ज्यादा पूछताछ करती है इसी वजह से वह पिस्तौल की सप्लाई करने लगी लेकिन आज वह सप्लाई देने ही वाली थी कि पुलिस आ गई। पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्तौल बरामद कर ली है और इस कारोबार में जुड़े अन्य लोगों की तलाश सरगर्मी से तेज कर दी है। पुलिस इस अवैध धंधे में लगे लोगों के असली ठिकानों तक पहुंचने कि कब आए मैं लग गई है।