कृष्ण भक्ति में डूबी IPS भारती अरोड़ा को रिलीव नहीं कराना चाहती हरियाणा सरकार,
चंडीगढ़।हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा हरियाणा की गौरव हैं और उनसे सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अपने अनुरोध पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया जाएगा।गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले हरियाणा में अंबाला रेंज की पुलिस महानिरीक्षक के रूप में तैनात अरोड़ा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की थी और कहा था कि वह अपना शेष जीवन भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में समर्पित करना चाहती हैं। विज ने कहा कि उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए अरोड़ा का अनुरोध मिला है। उन्होंने कहा कि उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया जाएगा।उन्होंने कहा, “मैंने फाइल पर एक नोट लिखा है कि भारती अरोड़ा एक बहुत अच्छी पुलिस अधिकारी हैं। वह हरियाणा पुलिस की शान हैं।”पुलिस महानिदेशक के माध्यम से मुख्य सचिव को लिखे अपने पत्र में भारती अरोड़ा ने कहा था, “मैं 50 वर्ष की आयु होने के बाद स्वेच्छा से अखिल भारतीय सेवाओं (डीसीआरबी) नियम, 1958 के नियम 16 (2) के तहत 1 अगस्त, 2021 से सेवा से सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करती हूं।”उन्होंने कहा कि अब मैं जीवन के अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करना चाहती हूं। मैं गुरु नानक देव, चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास, तुलसीदास, सूरदास, मीराबाई, सूफी संतों जैसे पवित्र संतों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने और अपना शेष जीवन भगवान श्रीकृष्ण की प्रेममयी भक्ति सेवा में समर्पित करने के लिए उत्सुक हूं।अरोड़ा ने पहले बताया था कि उन्होंने हमेशा अपनी सेवा को अपने गौरव और जुनून के रूप में लिया और कहा कि उन्होंने 23 साल की सेवा करने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के कारणों के बारे में विस्तार से बताया है।एक आईपीएस अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल में अरोड़ा ने 2007 समझौता एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट मामले को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (रेलवे) के रूप में संभाला था। पुलिस प्रशासन में फेरबदल के तहत उन्हें अप्रैल, 2021 में करनाल से अंबाला रेंज में स्थानांतरित कर दिया गया था।