कॉल गर्ल्स रैकेट पकड़ा सिंचाई विभाग का अधिकारी भी गिरफ्तार
नोएडा:- दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने सेक्टर-15 के एक होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। होटल से दो युवतियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में अलीगढ़ के सिंचाई विभाग में कार्यरत जेई भी शामिल हैं, जो बतौर ग्राहक होटल में पहुंचा था। वहीं गिरफ्तार युवतियां दिल्ली की रहने वाली है।एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-15 स्थित क्यूआरडीस होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। पुलिस ने होटल में छापा मारा। दबिश में होटल के एक कमरे से दो युवतियों सहित तीन आरोपितों को पकड़ा है। मौके पर एक युवती व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने मामले में अलीगढ़ निवासी सत्येंद्र सिंह व दिल्ली निवासी दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 5300 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन व आपत्तिजनक सामान कब्जे में लिया है। आरोपित सतेंद्र बतौर ग्राहक के रूप में होटल में आया था। आरोपित अलीगढ़ के सिंचाई विभाग में जेई है, जिसने एस्कार्ट सर्विस के नाम पर बुकिंग की थी।एस्कार्ट सर्विस के नाम पर होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़दिल्ली पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित महिला एस्कार्ट सर्विस के नाम पर चलने वाले गिरोह के माध्यम से आनलाइन बुकिंग के साथ वाट्सएप से बुकिंग लेती है। इसके लिए वह आनलाइन ही ग्राहकों को अपनी फोटो भेजती है। इसके बाद मोटी रकम लेकर बुकिंग होती है। महिलाएं देह व्यापार का कार्य होटलों में भी जाकर करती है। पकड़ा गया आरोपित इसी कार्य के लिये के लिए होटल में आया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार की धाराओं में केस दर्ज किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड कर होती है बुकिंगदलालों के हाथों ही देह व्यापार की बुकिंग का खेल चल रहा था। युवतियां भी अपने फोटो को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करती थीं। इसके माध्यम से ही एक रात या उससे अधिक समय सीमा की कीमत तय की जाती थी। इसके लिए ग्राहक से 1500-2000 रुपये तक वसूले जाते थे।