उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया से सिटी टुडे के संपादक की सौजन्य भेंट, राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली।गुरुवार की शाम वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी गुरु शरण सिंह अहलूवालिया की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात हुई बातचीत के दौरान कई राजनीतिक एवं सामाजिक अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई ग्वालियर से अमृतसर वायु सेवा शुरू करने श्री सिंधिया ने कहा कि इस संबंध में संबंधित कंपनी से चर्चा अंतिम चरण में है सितंबर माह मे किसी भी समय ग्वालियर अमृतसर वायु सेवा से जुड़ जाएगा बातचीत के दौरान श्री सिंधिया ने कहा गवालियर किला गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ के चार सौ साला शताब्दी समारोह में मै अवश्य मैं शामिल होऊंगा.।
15 अगस्त से शुरू होगी चंडीगढ़ से धर्मशाला वाया शिमला हेलीकॉप्टर सेवा.केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा देश के दूरदराज इलाकों में हेलीकॉप्टर के जरिए उड़ान को मंजूरी दे दी है श्री सिँधीया ने यह जानकारी सिटी टुडे के संपादक गुरु शरण सिंह अहलूवालिया को नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान दी उनके मुताबिक इससे व्यापार और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा रोजगार के नए अवसर शुरू होंगे सूत्रों अनुसार चंडीगढ़ से धर्मशाला वाया शिमला का किराया ₹5700 प्रति यात्री बताया जा रहा है.