ललितपुर में फर्जी चैनल के पत्रकार पकड़े पुलिस पर जमा रहे थे रौब
ललितपुर।पत्रकारिता का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। जिले में ठगी, धोखाधड़ी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को थाना तालबेहट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। खुद को बड़े चैनल का पत्रकार बताकर करते थे अवैध रूप से ठगी बदमाशों के पास से पुलिस ने प्रेस लिखा हुआ माइक आईडी व जायलो कार बरामद की है। पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी दी।
बताया कि एसपी निखिल पाठक के निर्देशानुसार जिले में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सीओ तालबेहट के निर्देशन में पूराकलां थानाध्यक्ष उ.नि.यशवंत सिंह व उ.नि.अर्जुन सिंह हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गिरोह के लोग जायलो कार संख्या UP.93 AK.2052 से आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रानी लक्ष्मीबाई बालिका इण्टर कालेज हिंगौरा रोड के पास से उक्त कार को रोका कार में सवार तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।पकड़े गये युवकों ने अपने नाम झांसी के थाना बबीना क्षेत्रांतर्गत बीएचईएल साकेत नगर निवासी अमृत आनंद पुत्र बीगूराम, मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी के थाना पिछोर अंतर्गत ग्राम राजापुरा निवासी बृजेश सेन उर्फ सोनू पुत्र नंदराम व थाना बबीना क्षेत्र के नाई मोहल्ला कैन्ट निवासी उमेश सेन पुत्र कैलाश सेन बताये गये।पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने एक माइक आईडी जिसमें एक प्रख्यात न्यूज चैनल का नाम प्रकाशित होना बताया गया व दो हजार रुपये नकद बरामद किये गये। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों का रिकॉर्ड की पड़ताल शुरू कर दी है। फर्जी पत्रकार बनाकर करते थे ठगी एएसपी गिरजेश कुमार ने बताया कि उक्त लोग देश के प्रख्यात न्यूज चैनलों की माइक आई.डी.लेकर लोगों को पत्रकार बनाने के नाम पर ठगी करते थे। बताया कि इनके पास से (ए.बी.पी.) न्यूज चैनल की छपी हुई माइक आई.डी.बरामद की गयी है। एएसपी ने बताया कि अब उक्त लोगों से और भी पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लूट का शिकायती पत्र पकड़ी गयी जायलो कार के नम्बर समेत कार की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर एक शिकायती पत्र शनिवार को देर शाम से काफी वायरल हुआ। इस शिकायती पत्र में थाना पूराकलां के ग्राम विजयपुरा निवासी प्रकाश पुत्र रामसेवक ने उक्त कार सवार तीन लोगों पर कनपटी पर कट्टा अड़ाकर 15500 रुपये लूटने का आरोप लगाया हैबदमाशों को पकडऩे वाली टीम में यह रहे शामिल कार समेत तीन बदमाशों को पकडऩे में पूराकलां थानाध्यक्ष यशवंत सिंह,उ.नि. अर्जुन सिंह, हे.का.बाबू रामपाल, का.सुभाष, का.संदीप, का.सौरभ कुमार,रि.का.कनिष्क बघेल शामिल रहे।