गुना में डेंगू से पुलिसकर्मी की पत्नी की मौत
गुना, । गुना की एक महिला की डेंगू की वजह से मौत हो गई। वह भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती थी। डेंगू होने के कारण महिला को कार्डियक अरेस्ट हुआ। उनको सांस लेने में तकलीफ हुई। उनके ब्लड प्लेटलेट्स काफी कम स्टार पर आ गए थे। हालांकि, जिला स्वास्थ्य विभाग को इसकी खबर तक नहीं लगी। अस्पताल से मिले सर्टिफिकेट में मौत का कारण डेंगू बताया गया है।शहर के लूसन के बगीचा में रहने वाले दिलीप सेन एसएएफ में आरक्षक हैं। वह 15 अगस्त की ड्यूटी के लिए भोपाल गए थे। उसके बाद घर लौटे। उनकी पत्नी नीतू सेन को बुखार था। उन्होंने शुरुआती तौर पर घर पर ही रखी दवा खिला दी। बुखार थोड़ा कम हो गया। अगले दिन शाम को ही फिर बुखार आ गया।इसके बाद वे उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां दो दिन इलाज के बाद भी आराम नहीं मिला। गुना के डॉक्टरों ने उन्हें भोपाल रैफर कर दिया। दिलीप अपनी पत्नी को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंच गए। यहां व्यवस्थाएं ठीक नहीं लगीं, तो निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। गुना से भी वे ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही पत्नी को भोपाल लेकर गए थे।