अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को हनी ट्रैप मामले में फंसाया
जयपुर, । अशोक नगर थाने में हरियाणा के एक 17 साल के इंटरनेशनल खिलाडी को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित की मां ने एक कथित पत्रकार,उसकी महिला मित्र और दो अन्य युवतियों सहित छह लोगों खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि साल 2017 में करनाल में आयोजित लॉन टेनिस चैंपियनशिप में जयपुर निवासी रवीना नाम की लड़की से मुलाकात हुई थी। उसने मेरे बेटे के खेलने की काफी तारीफ की। अपना मोबाइल नंबर भी दिया। रवीना ने कहा कि वह बेटे को जयपुर में लॉन टेनिस से जुड़े खिलाड़ियों को प्राइवेट कोचिंग का काम दिलवा सकती है। वह अच्छा पैसा कमा सकता है। जून 2018 में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आया, तब होटल बुलाकर वीडियो बनाया इसके बाद 23 जून 2018 को पीड़ित जयपुर में कोई टूर्नामेंट खेलने आया। तब रवीना की उससे मुलाकात हुई। वह उसे अशोक नगर इलाके के एक होटल में लेकर गई। कमरे में ठहराया। उसे बताया कि जयपुर के जिन खिलाड़ियों को प्राइवेट कोचिंग देनी है। वे भी इसी होटल में ठहरे हुए हैं। एफआईआर में आरोप है कि तब कनिष्का नाम की लड़की ने होटल में कमरा बुक करवाया था। बाद में पीड़ित व रवीना की आईडी जमा करवाने के लिए ली। रवीना ने तब पीड़ित को बताया कि वह उसे दो घंटे के ही चार हजार रुपये कोचिंग फीस दिलवाएगी।