होशंगाबाद, जिले के चर्चित हनीट्रैप गैंग मामले में शामिल पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर जय नलवाया सहित 3 अन्य पुलिसकर्मी व एक महिला के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिसकर्मियों पर अपराध साबित होने पर एसपी ने सभी को बर्खास्त कर दिया था, तब ये आरोपी फरार चल रहे हैं.
दरअसल, एसआई नलवाया, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा, आरक्षक ताराचंद जाटव और महिला सुनीता ठाकुर के खिलाफ अपराधिक षड़यंत्र, धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में केस दर्ज है. ये सभी आरोपी महिला सुनीता ठाकुर के साथ मिलकर कुछ लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए मांगते थे.
शिकायत के बाद एसआई जय नलवाया को डीआईजी जे एस राजपूत ने एक जुलाई को बर्खास्त किया था. एसपी संतोष सिंह गौर ने महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, ताराचंद जाटव व मनोज वर्मा को बर्खाश्त कर चुके है. जिसके बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. जिसके बाद एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम की घोषणा की है