Uncategorized

ऑटो चालक पर आया गोरी मेम का दिल और ले भागी स्वीटजरलैंड

कहते हैं सच्चा प्यार न तो रंग- रूप देखता है और ना ही हैसियत, यह कभी भी किसी से भी हो जाता है ऐसे में हम इंसान कईं बार जो अपने सपने में सोच भी नहीं सकते और वह बात हो जाये तो एक हसीन सपना सा लगता है कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया हैबता दें कि राजस्थान के जयपुर जिले के रहने वाले लड़के कि किस्मत ने उसकी सोच से भी अधिक साथ दे दिया दरअसल, इस लड़के के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उसने उम्मीद तक नहीं की थी आईये जानते हैं आख़िरकार यह पूरा मामला क्या हैऑटो से टूरिस्ट गाइड का सफ़रबताते चले कि जयपुर के रंजीत ने साल 2008 में ऑटो रिक्शा चलाने का काम शुरू किया था उनके ऑटो में आए दिन विदेशी टूरिस्ट ट्रेवल करते रहते थे हालाँकि उनकी भाषा भी रंजीत को समझ नही आती ती जबकि बाकी सभी ऑटो वाले इन भाषाओँ में माहिर थे अन्य लोगों कि देखा-देखी रंजीत ने भी विदेशी भाषाओं को सीखने का कोशिस की और जब वह सीख गए तो उन्होंने टूरिस्ट गाइड बनने का फैसला ले लिया जब भी कोई विदेशी जयपुर में उनके पास आता तो वह उसके गाइड बन जाया करते थेऐसे मिली सक्सेसवही रंजीत के लिए टूरिस्ट गाइड बनना काफी लाभदायक साबित हुआ इसी काम से उनकी लाइफ में सफलता शुरू हुई बता दें की उनके टूरिस्ट बनने के दौरान उनकी किस्मत ने तब नया मोड़ ले लिया जब फ्रांस की एक कन्या भारत में घूमने के लिए आई उसने अपना गाइड रंजीत को चुनायह युवती अपनी सहेलियों के साथ जयपुर घूमने आई थी ऐसे में रंजीत के साथ घुमते-घ्पूमते कब उनके बीच गहरी दोस्ती हुई, उन्हें पता भी नहीं चला जब वह वापिस फ्रांस लौटी तो सोशल मीडिया पर दोनों कि चैटिंग ज़ारी रही और आख़िरकार उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गईप्यार को ऐसे मिली मंजिलआख़िरकार समय बीता और रंजीत ने अपनी लवर से मिलने का फैसला कर लिया उन्हें इसके लिए वीजा कि जरूरत थी लेकिन हर बार उनका वीजा रिजेक्ट हो जाता था आख़िरकार तंग आकर फ़्रांसिसी युवती को भारत लौटना पड़ा यहा दोनों ने फ्रेंच एम्बेसी के बाहर धरना दिया अधिकारीयों ने धरने को रोकने के लिए रंजीत को 3 महीने का फ़्रांस वीजा दे दिया. ज्सिके बाद साल 2014 में रंजीत ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button