जीजा साली द्वारा रचित फर्जी गैंगरेप में आया नया मोड़
अलवर,। सिलीसेढ़ घूमने आई युवती से गैंगरेप के मामले में शनिवार को नया मोड ले लिया। मामले में शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया कि गैंगरेप का झूठा मामला दर्ज करवाकर ब्लैक मेलिंग करने वाले जीजा साली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी 21 वर्षीय एक युवती ने 8 सितम्बर को थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह दिल्ली से अपने तथाकथित जीजा दिल्ली निवासी रवि यादव के साथ बाइक पर सवार होकर अलवर घूमने आई थी।इस दौरान सिलीसेढ़ से पहले उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। जीजा बाइक में पेट्रोल लेने के लिए आगे चला गया तथा युवती ने एक कार से लिफ्ट ली। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार में सवार दो युवकों ने उसके साथ सिलीसेढ़ ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसे छोड़कर फरार हो गए। इसके कुछ ही देर बाद उसका तथाकथित जीजा वहां पहुंचा। युवती ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को भी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो युवकों को बानसूर से हिरासत में लेकर अनुसंधान शुरू किया। मामले की जांच डीएसपी अमित सिंह द्वारा की गई।
मामले में पुलिस ने गुरुवार को पीडि़ता का सामान्य अस्पताल में मेडिकल कराया तथा घटनास्थल का नक्शा मौका तैयार किया। वहीं एसपी तेजस्विनी गौतम ने भी पीडि़ता से मिलकर घटना के बारे में पूर्ण जानकारी ली।वही घटनास्थल का फोरेंसिक लैब मोबाइल यूनिट अलवर से निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण रिपोर्ट में नकारात्मक परिणाम आए। साथ ही घटनास्थल पर भी पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिला। जिस पर उक्त समस्त तथ्यों एवं परिवादी द्वारा दर्ज कराया गया मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। जिस पर परिवादी व कथित जीजा रवि यादव से पुलिस ने गहनता पूर्वक पूछताछ की तो सच सामने आया।पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जीजा-साली व उसके दोस्त दीपक मीना ने योजना बनाई थी कि राजस्थान में चलकर हम किसी को बलात्कार के केस में फसाएंगे। इसी के चलते दोनों अलवर पहुंचे। फिर दोनों टैम्पू से भर्तृहरि, तालवृक्ष व बैराठ आदि जगह तीन दिनों तक घूमे। दीपक मीना ने किसी पार्टी को फंसाने के लिए अपने साथ लाएगा। योजनानुसार पार्टी को फंसाने पर जीजा रवि मौके पर आएगा और पार्टी को ब्लैकमेल करेगा। फिर दीपक मीना मौके पर आकर सैटलमेंट करा देगा। जो भी रुपये पार्टी से मिलेंगे उसमें तीनों की बराबर की हिस्सेदारी होगी।घटना के समय कार में सवार थे चार लड़केपुलिस पूछताछ में सामने आया है कि घटना के वक्त दीपक मीना, अजय जाटव और दीपक प्रजापत व एक अन्य को अपने साथ कारमें लेकर आया था। योजनानुसार जीजा ने साली को रोड़ पर छोड़ा,पीछे से आई कार में बैठे दीपक मीना ने लड़की को कार में बैठाया और लाल टी-शर्ट पहने लड़के को टारगेट करने का इशारा किया।सिलीसेढ़ से पहले दीपक व एक अन्य व्यक्ति कार से उतर गए। लड़की और दो युवक कार में आगे चले गए। जब तथाकथित जीजा रवि मौके पर पहुंचा तो अजय और लड़की आपत्तिजनक स्थिति में मिले। फिर झगड़ा होता है तभी दीपक आकर पैसों में सेटलमेंट की बात करता है। युवकों के पास पैसे नहीं होने पर उनके मोबाइल व दस्तावेज छीन लिए जाते है और युवकों से पैसे ऐंठने के लिए पुलिस को गैंगरेप की झूंठी सूचना दे दी जाती है।