नाबालिक की कर दी शादी वह ससुराल से भागी तो देह व्यापार के दलदल में फंसी
जैसलमेरजैसलमेर पुलिस को रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालत में मिली एक नाबालिग लड़की ने देह व्यापार से जुड़े अपराध की एक ऐसी दर्दनाक कहानी सुनाई जिसे सुनकर पुलिस और बाल कल्याण समिति के होश होड़ गए। जैसलमेर एसपी अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेकर नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया साथ ही इस मामले में शामिल जयपुर पुलिस के कुछ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जयपुर कमिश्नरेट को भी लिखा है।14 साल में हुई शादीअलवर जिले के एक गांव की 14 साल की लड़की की शराबी पिता ने बचपन में ही शादी कर दी। ससुराल में अत्याचार से तंग आकर वो वापस अपने मायके आ गई। इसी बीच उसकी मां ने शराबी पिता को छोड़कर किसी और से शादी कर ली। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता और भाई उसे पीटते थे, इसलिए वह जयपुर में अपनी मां को खोजने के लिए भाग गई। घरवालों ने उसकी गुमशुदगी नजदीक के थाने में दर्ज करवा इतिश्री कर ली। ये घटना पिछले साल 2020 की है।एक साल में जो मिला उसने बेचाअपनी मां की तलाश में जयपुर पहुंची नाबालिग ने बताया कि वह एक टैक्सी ड्राइवर से मिली, जिसने उसे मानसरोवर में एक बिचौलिए राजू पंडित को सौंप दिया। राजू पंडित नाम के उस युवक ने उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। इस काम में वो दो अन्य युवकों महेंद्र मीणा व टिंकू जांगिड़ के संपर्क में आई जो मानसरोवर में रहते थे। एक दिन वो महेंद्र मीणा के साथ प्रतापनगर थाने में पकड़ी गई।पुलिसकर्मियों पर 10 हज़ार में बेचने का आरोपजयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने महेंद्र मीणा को तो जेल भिजवा दिया लेकिन नाबालिग का कहना है कि थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे 10 हज़ार रुपए लेकर राम निवास गुप्ता नामक व्यक्ति को बेच दिया जो अपनी पत्नी के साथ उससे गंदा काम करवाते थे। अगस्त 2021 में वहां रहते वो एक दिन भाग गई और वो वापस टींकू जांगिड़ के संपर्क में आई।जैसलमेर के युवक के आई संपर्क मेंजैसलमेर में अलवर निवासी मनीराम मीणा पोलोटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करता है। वो टिंकू जांगिड़ के संपर्क में आया। ये दोनों 13 अगस्त 2021 को नाबालिग को लेकर जैसलमेर आ गए। यहां इन दोनों ने नाबालिग का देह शोषण किया तथा जैसलमेर के ही एक युवक चेतन को बेच दिया। चेतन ने एक होटल में उसका देह शोषण किया। इसके अलावा भी 2 अन्य युवकों के साथ टिंकू जांगिड़ ने पैसे लेकर बेच दिया। उन्होंने भी जैसलमेर में उसका देह शोषण किया।जैसलमेर पुलिस ने रेल्वे स्टेशन पर पकड़ाजांच अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि जैसलमेर पुलिस को रेल्वे स्टेशन पर 15 अगस्त 2021 के दिन संदिग्ध अवस्था में नाबालिग व मनीराम मीणा मिले। पुलिस ने पूछताछ की तो होश उड़ गए। पुलिस ने नाबालिग के 164 के बयान करवाकर तुरंत प्रभाव से मनीराम मीणा, टींकू जांगिड़ व चेतन नामक युवक को 376 बी और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। नाबालिग लड़की को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया।जैसलमेर एसपी ने लिखा जयपुर कमिश्नरेट, पुलिसकर्मियों पर करे कार्रवाईपूरे मामले की जांच महिला प्रकोष्ठ के अधिकारी भवानी सिंह कर रहे हैं। भवानी सिंह ने बताया कि लड़की को जैसलमेर में कुछ बिचौलियों ने बेच दिया था। इससे पहले, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के कुछ पुलिस कर्मियों ने कथित तौर पर उसे एक अन्य बिचौलिए के साथ पकड़ा था, जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उसे एक अन्य बिचौलिए को सौंप दिया। लड़की द्वारा लगाए गए आरोप के बाद जैसलमेर एसपी डॉ अजय सिंह ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को पत्र लिखकर आरोपी पुलिस कर्मियों व अन्य आरोपियों जिन्होंने उसे देह व्यापार के लिए बेचा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अलवर एसपी को नाबालिग के परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए लिखा है ताकि और किसी बच्ची के साथ ये सब न हो जो इस बालिका वधु के साथ हुआ फिलहाल बच्ची को सीडब्ल्यूसी जोधपुर भेजा गया है।