एक और लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश,
थाना सदर के इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि कमला देवी निवासी गांव खरोड़ी थाना चीका (हरियाणा) ने पुलिस के पास शिकायत की थी कि आरोपी गीता रानी निवासी बहादुरगढ़ जिला पटियाला, विजय कपूर निवासी गुहला जिला कैथल हरियाणा, रणबीर सिंह निवासी नाभा (पटियाला) ने उसके लड़के देव सिंह का रिश्ता हरप्रीत कौर निवासी सुनाम जिला संगरूर के साथ तय करा दिया। आरोपियों ने शादी के लिए लड़के और उसकी मां से तीन लाख रुपये भी ले लिए।
28 अप्रैल 2020 को आरोपियों ने कोरोना का बहाना बनाकर शादी के बिना ही हरप्रीत कौर को देव सिंह के साथ उसके घर भेज दिया। 15 दिन के बाद ही हरप्रीत कौर बिना वजह लड़ाई-झगड़ा करके घर से 15 हजार रुपये की नगदी और सोने व चांदी के गहने लेकर भाग गई। लड़के वालों को बाद में पता लगा कि उक्त आरोपियों ने एक गिरोह बनाया हुआ है, जो इसी तरह से लोगों को शादी कराने का झांसा देकर उन्हें लूट कर या झूठे केसों में फंसाने की धमकियां देकर मोटी रकम वसूल कर फरार हो जाते हैं।
पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी गीता रानी को उसके घर से काबू कर लिया है, जबकि बाकी सदस्य फरार हैं। थाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने कहा कि इस गैंग के थाना जुल्कां पुलिस की ओर से पहले पकड़े लुटेरी दुल्हन वाले गैंग से संबंध होने की संभावना है पर इसकी पुष्टि गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ के बाद पक्के तौर पर होगी।
Read more: https://www.amarujala.com/punjab/patiala/crime/patiala-police-busted-another-robber-bride-and-her-gang