साली के इश्क में कलयुगी पिता ने 4 बेटियों हत्या की
बाड़मेर, । कहते है की इश्क में आदमी अंधा हो जाता है उसे कुछ दिखाई नहीं देता कुछ ऐसा ही हुआ है बाड़मेर में जहा अपनी साली के इश्क में कलयुगी पिता ने अपनी चार बेटियों की ह्त्या कर दी ये पिता इश्क में इस कदर अंधा हो गया था की उसे अपनी 18 महीने की बेटी पर भी दया नहीं आई उसे भी मार डाला आरोपी अपनी साली से सादी करना चाहता था लेकिन ससुराल के लोग राजी नहीं थी आरोपी की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैजिले के शिव थाना क्षेत्र में पोशाल नवपुरा गांव में एक कलयुगी पिता ने अपनी चार बेटियों को कीटनाशक पिलाकर पानी के टांके (हौद) में डुबोकर मार डाला। इसके बाद खुद जहर खाकर टांके में कूद गया। यह देखते ही वहां मौजूद लोगों ने पिता को बाहर निकाल लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलने पर शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लियाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि शिव थाना क्षेत्र के पोशाल गांव में पुरखाराम पुत्र इसरा राम जाट ने शुक्रवार रात को अपनी चार बेटियाें को कीटनाशक पदार्थ पिला दिया और उसके बाद तीन बेटियों को टांके में धकेल दिया। इसके बाद खुद भी कीटनाशक पीकर सबसे छोटी बेटी को लेकर टांके में कूद गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला। लेकिन तब तक चारों बेटियों की मौत हो गई थी। पुरखाराम काे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। साली के साथ शादी करना चाहता थापुलिस के अनुसार आरोपी की पत्नी की कोरोना काल में मौत हो गई थी, जिसके बाद वह अपनी साली के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन ससुराल वाले इस बात को लेकर राजी नहीं थे। ऐसे में चार बेटियां जो ननिहाल में थी उन्हें घर लाकर उन्हें जहर पिलाकर टांके में धक्का दे दिया और खुद भी जहर पीकर अपनी जान देने का प्रयास किया।चारों बेटियों की मौत हो गईपुलिस के अनुसार पोशाल नवपुरा गांव में शुक्रवार रात पुरखाराम पुत्र ईश्वराराम ने अपनी चार बेटियों को पानी में कीटनाशक मिलाकर पिला दिया। फिर ढाणी के पास बने हौद में डाल दिया। इसके बाद देर रात खुद भी टांके में कूद गया। आस-पास के लोगों ने उसे देख लिया। पानी कम होने की वजह से वह बच गया, जबकि चारों बेटियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों बच्चियों को बाहर निकाला और पुरखाराम को शिव अस्पताल लेकर आए। बच्चियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुरखाराम को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शिव थानाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि जिया (7), वंसुधरा (5), हिना (3), लक्ष्मी उर्फ लाछी (18 महीने) की मौत हो गई है।