पत्नी ने पति से कहा मेरे लिए गर्लफ्रेंड छोड़नी होगी पति ने कहा सब मंजूर
ग्वालियर।आंन लाईन प्लेटफार्म पर काउंसलिंग कर एक नया टूटता हुआ रिश्ता बचाया गया है। मायके में रह रही पत्नी की पति से बात कराई तो उसने शर्त रखी कि मेरे लिए गर्लफ्रेंड को छोड़ना होगा, बार-बार अपनी लोकेशन भी बतानी होगी। पति ने भी तत्काल शर्त मानते हुए कहा कि सब मंजूर है। तुम घर लौट आओ। इसके बाद मीडिएटर ने दोनों को समझाया और दोनों एक दूसरे के साथ वापस रहने को तैयार हो गए। यह कपल जबलपुर का था। इन्होंने पहले पुलिस के परामर्श केन्द्र में शिकायत की थी। जिसे समा प्लेटफार्म पर भेजा गया। दोनों की सहमति लेने के बाद उनकी ONLINE काउंसिलिंग की गई। जिसमें टूटने की कगार पर आ गया रिश्ता एक बार फिर जुड़ गया है।मीडिएटर हरीश दीवान ने बताया कि प्रदेश के जबलपुर में एक युवक-युवती की 29 अगस्त 2020 को धूमधाम से शादी हुई थी। दोनों की शादी परिवार की सहमति से हुई थी। 8 महीने तक दोनों साथ रहे, लेकिन इसी बीच पत्नी को पता लगा कि उसके पति का शादी से पहले ही किसी अन्य युवती से अफेयर है। इस पर रिश्तों में तनाव बढ़ा और झगड़े होने लगे। करीब 8 महीने बाद पत्नी, पति को छोड़कर मायके चली गई। दोनों के बीच का विवाद थाने तक पहुंच गया था। महिला ने जबलपुर के अगरतला थाने में पति के खिलाफ आवेदन दिया। उसने शिकायत की कि पति दूसरी महिला को अपने साथ रखे हैं। ONLINE काउंसलिंग की इजाजत लेने के बाद मामले को ग्वालियर भेज दिया। मीडिएटर व एडवोकेट हरीश दीवान ने ग्वालियर से वर्चुअल (ONLINE) मध्यस्थता की। एडवोकेट दीवान ने पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़े के कारण को जाना। झगड़े के जो कारण बन रहे थे, उन्हें खत्म कराया। पत्नी ने जो शर्त रखी, उन्हें पति मानने को तैयार हो गया। इस तहर दोनों के बीच झगड़ा खत्म हो गया। अब दोनों में आपसी सहमति बन गई है। जिसके बाद पत्नी ने मायके से ससुराल आने के लिए हां कर दी है।पति के सामने पत्नी ने यह रखीं शर्तेंगर्लफ्रेंड से रिश्ता खत्म करना होगा, फ्यूचर में उससे कोई संबंध नहीं रखोगे, न ही बातचीत करोगे।आप कहीं भी होगे कुछ दिन तक लोकेशन मुझे शेयर करोगे, जब भी कॉल करूंगी रिसीव करेंगे। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस विभाग व समा संस्था के माध्यम से मध्यस्था का वर्चुअल प्लेटफार्म तैयार किया है। ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर में इसे अभी पायलेट प्रोजेक्ट के तहत संचालित किया जा रहा है। वर्चुअल व्यवस्था आने के बाद पुलिस थाने में आने वाले आवेदनों पर दंपती को काउंसिलिंग के लिए थाने नहीं जाना पड़ता है। ग्वालियर से भोपाल व जबलपुर के केसों में काउंसिलिंग हो रही है। वर्चुअल काउंसिलिंग करने के लिए दोनों पक्षों की सहमति ली जाती है। जब दोनों पक्ष सहमत होते हैं तो दोनों को ONLINE कांउसलिंग के लिए लिंक दी जाती है। कानून के जानकार या समाज सेवा का अनुभव रखने वालों के माध्यम से काउंसलिंग कराई जाती है।