नशे में धुत होटल कर्मचारियों की कार नाले में गिरी तीन की मौत, तीन गंभीर, चोरल डैम जा रहे थे
इंदौर में कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना जिले के बडगोंदा थाना क्षेत्र में हुई। यह जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर है। बताया गया है कि कार सवार युवक नशे में धुत थे।
पुलिस के अनुसार हादसे की शिकार कार बडगोंदा मार्ग की एक संकरी पुलिया से नाले में जा गिरी थी। घटना शुक्रवार अल सुबह की बताई गई है। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे हताहतों को निकाला।
विक्रम, बद्री व एक अन्य की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, तीन घायलों- धर्मेंद्र पुत्र जगदीश, दिलीप पुत्र बाग सिंह व विक्रम पुत्र नरेश को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस व ग्रामीणों के अनुसार कार सवार युवक नशे में धुत थे। संभवत: रफ्तार तेज होने के कारण पुलिया से टकरा कर कार नाले में जा गिरी। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। गांव वालों ने बताया कि हताहत युवक क्षेत्र के एक निजी रेस्टोरेंट के कर्मचारी हैं। सब इंस्पेक्टर जीएस बामनिया ने बताया कि हताहत युवक महू से चोरल डैम जा रहे थे। मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।