ग्वालियर-चंबल अंचल
चंबल में इनामी डकैत ने मांगा टेरर टैक्स, मजदूरों को पीटा तो कॉन्ट्रेक्टर ने काम रोका
मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में एक फिर लोग डकैतों के खौफ में जीने को मजबूर हो रहे हैं। हाल ही में राजस्थान के एक डकैत की मुरैना जिले में सक्रियता ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि एक लाख से अधिक के इनामी डकैत केशव गुर्जर के साथियों ने बुधवार रात सड़क ठेकेदार के मजदूरों पर हमला कर उन्हें लूट लिया और ठेकेदार से टेरर टैक्स दिलवाने की धमकी दी। डकैतों द्वारा टेरर टैक्स मांगने के बाद ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य रोक दिया है। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस की टीमें राजस्थान के संदिग्ध डकैतों की तलाश में जुट गई हैं।