चुनावी साल में नयी घोषणा : बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार,
भोपाल. मध्य प्रदेश में चुनावी साल में सरकार बुजुर्गों को नयी सुविधा देने जा रही है. वो अब बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराएगी. तैयारी पूरी हो चुकी है. बस यात्रा शुरू होने की देर है. नये साल के साथ ही सरकार नये प्लान पर काम शुरू कर देगी.
शिवराज सरकार अब बुजुर्गों को हवाई यात्रा के जरिए तीर्थ दर्शन कराने की तैयारी में है. राज्य सरकार ने 1 जनवरी को हवाई यात्रा के जरिए 500 बुजुर्गों को रामेश्वरम के दर्शन कराने का प्लान तैयार किया है. इसके बाद ये सिलसिला शुरू हो जाएगा. हवाई यात्रा के जरिए बुजुर्गों को वैष्णो देवी के भी दर्शन कराए जाएंगे.
1 साल में डेढ़ सौ नई ट्रेन
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अगले 1 साल में डेढ़ सौ नई ट्रेन चलाकर बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराएगी. इसकी शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर होगी. 17 सितंबर को पांच ट्रेनें अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर जाएंगी. इसके बाद मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को 5 ट्रेन तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगी. प्रदेश सरकार ने ट्रेनों का भी खाका तैयार कर लिया है. 17 नवंबर को भिंड- ग्वालियर- दतिया से काशी, महू-देवास उज्जैन से रामेश्वरम, रीवा-सतना- जबलपुर से तिरुपति, बुरहानपुर- खंडवा- हरदा से वैष्णो देवी, बालाघाट- पांढुर्ना बैतूल से द्वारका सोमनाथ के लिए ट्रेन जाएंगी.