लालच बुरी बला’: छात्रा हुईं , लाखों की ठगी का शिकार
ग्वालियर(मध्यप्रदेश)मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऑनलाइन जॉब सर्च करने के दौरान एक युवती लालच में आ गई और लाखों की ठगी का शिकार हो गई। युवती की शिकायत पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला ?
यह पूरा मामला ग्वालियर के डबरा क्षेत्र का है। जहां एक युवती को शातिर ऑनलाइन ठगों ने ठगी का शिकार बनाते हुए 2 लाख रुपये हड़प लिए। युवती ने ऑनलाइन जॉब सर्च की थी। इस दौरान पीड़िता को कुछ ऑनलाइन सवालों का जवाब देने का टास्क मिला। सही जवाब देने पर 500 रुपये के बदले 1000 रुपये हुए। इसके बाद दूसरा टास्क, फिर तीसरा टास्क मिला और रकम दोगुनी होती गई।इस तरह वह ठगों के झांसे में आ गई और अलग-अलग किश्तों में तकरीबन 2 लाख रुपये ऑनलाइन ठगों को दे दिए। जब रकम वापस नहीं हुई, तब पता लगा कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुई है। जिसके बाद युवती ने क्राइम ब्रांच में मामले की शिकायत दर्ज की है।वहीं पुलिस इस मामले की विवेचना में जुटी गई है। ASP क्राइम राजेश दंडोतिया ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में ना आए और धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें।