शहर अतिक्रमण की चपेट में,प्रशासन की आखों पर बंधी है पट्टी
P.D.SONI
ग्वालियर।शहर में जाम की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।गली मोहल्लों से लेकर कानून व्यवस्था के लिए स्थापित किए गए पुलिस सहायता केन्द्र भी इससे अछूते नही रह सके है।
नगर के सभी पुलिस सहायता केन्द्र स्वंय अपनी सहायता की बांट जोह रहे है।उनके सामने बेधक चाट पकोडे बाले या फिर फलफू्रट के ठेले बालों ने अपना स्थाई ठिकाना बना रखा है,जो बेखोफ अपना कारोबार जमा कर बैठते है।
चाहे कितना भी जाम लगे पब्लिक परेशान होती है तो होती रहे,परन्तु पुलिस सहायता केन्द्र पर तैनात पुलिस कर्मी टस से मस नही होते और पुलिस अधिकारी भी वहाॅ से सायरन बाली गाडियों में बैठकर निकल जाते है।छोटे छोटे निकायों में वहाॅ का अमला अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यबाही करता रहता है,और स्मार्ट सिटी का तमगा प्राप्त करने बाला हमारा शहर बदहाल होता जारहा है।क्या प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की फुर्सत कभी मिलेगी भी या नहीं यह यक्ष प्रश्न हर नागरिक के जहन में कोंधता रहता है।