करोड़ों का चुनाव प्रचार का बाजार, चुनाव प्रचार सामग्री से मिल रहा रोजगार
शिवपुरी । आजाद समाचार । मध्य प्रदेश में भले ही अभी सभी सीटों पर चुनाव प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई । पोस्टर बैनर घोषणा पत्र आदि चुनाव प्रचार के लिए बाजारों में सजकर तैयार हो चुके है। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के कट आउट से लेकर आकर्षक दुपट्टे, झंडे और बैनरी प्रचटि से बाजार अटा पड़ा है। इसके अलावा साड़ियों की डिमांड भी बढ़ रही है। एक अनुमान के मुताबिक शिवपुरी की 5 सीटों पर 3 करोड़ रुपए तक खर्च होने का अनुमान है। इस समय डांडिया का आयोजन हो रहा है। ऐसे में आकर्षक डांडिया दुपट्टा खूब पसंद किए जा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार भाजपा बड़े स्तर पर प्रत्याशियों को कार्यालय से प्रचार सामग्री उपलब्ध करा सकती है। सोशल मीडिया, प्रचार का बड़ा माध्यम है। प्रत्याशी आसानी से अपनी बात रखते हैं। प्रचार हाईटेक हो गया है। नेताओं की रैलियों से लेकर रोड शो लाइव हो रहे हैं। इससे मतदाता भी जुड़कर अपनी बात रखते हैं। ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं इनमें से अभी शिवपुरी पाहोरी एवं कोलारस सीट से भाजपा के कौन प्रत्याशी होंगे अभी समाचार लिखे जाने तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है । कांग्रेस भी पिछोर में पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदल रही है ऐसी बाजार में चौराहों पर चर्चा है हो सकता है कांग्रेस भी जाति बहुल को देखते हुए लोधी समुदाय के सदस्य को ही अपना प्रत्याशी बनाएं उधर कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भी दोनों पार्टियों यादव समुदाय पर अपनी निगाहें का हुए हैं । शिवपुरी जिले में किसी ब्राह्मण, बेस्य बनिया, को कांग्रेस और ना ही भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है । जिले में चर्चा का विषय चुनावी माहौल को गर्म कर रहा है । जबकि जिले में ब्राह्मणों की संख्या ( यादव, ठाकुर,वैस्य एवं लोधी समुदाय ) से अधिक है ।