करैरा को जिला बनाने की मांग, जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से की करैरा को जिला बनाने की मांग।
करैरा । आजाद समाचार । स्थानीय आम जनता, एडवोकेट संघ, व्यापारीयों, जनप्रतिनिधियों, साहित्यकारों एवं पत्रकारों ने मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं भारत के जुझारू नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी से जनहित में करैरा को जिला बनाने की मांग की है। छोटे जिलों में विकास शीघ्र होता है, साथ ही जनसमस्याओं का निराकरण शीघ्र हो जाता है। स्थानीय हर वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर जिला मुख्यालय बनने से प्रदान होते हैं। छोटा जिला होने से अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों की समस्याओं और क्षेत्र के विकास की परिकल्पना का हल जल्दी कर लिया जाता है। कारण- शिवपुरी जिला की सीमा और जनसंख्या बहुत बड़ी और अधिक है । इस कारण से हजारों, समस्याएं आज भी निराकरण की बांट तलाश रहीं है । शिवपुरी जिला मुख्यालय से करैरा अनु विभाग के तमाम ग्रामों की दूरी 120 किलोमीटर है। और पिछोर अनु विभाग तहसील खनियाधाना के पुरी जिला अंतिम ग्राम की दूरी मात्र 90 किलोमीटर है । इस कारण से शिवपुरी जिला मुख्यालय तक ग्रामीण किसान एवं जनता व कर्मचारी एवं व्यापारियों को पहुंचने में बहुत अधिक समय लगता है साथ ही लोगों की जीवो पर अधिक भार पड़ता है। 1 नरवर खनियाधाना, पिछोर तहसील को मिलाकर करैरा को जिला बनाया जाए । क्योंकि करैरा तहसील की दूरी इन तीनों तहसीलों के मध्य में है यानी कि प्रत्येक तहसील से 40 से 65 किलोमीटर की दूरी के साथ फोर लाइन पर स्थित है । इस कारण से करैरा जिला मुख्यालय हेतु उचित रहेगा । करैरा को ही जिला क्यों बनाया जाए । करैरा तहसील क्षेत्र खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के साथ करैरा तहसील मुख्यालय फोर लाइन से जुड़ा हुआ है। करैरा अनु विभाग अंतर्गत वर्तमान में तीन नगर पंचायत हैं और दो नगर पंचायत और बन सकती है। जैसे सिरसौद ग्राम पंचायत मैं इस समय करीब 12000 मतदाता है। वही दिनारा ग्राम पंचायत में 9000 से ऊपर मतदाता है। इसके अलावा करैरा तहसील मुख्यालय कस्बा मैं लगभग 500 बोचा शासकीय राजस्व एवं गोचर भूमि है, जहां पर शासन के विभिन्न कार्यालय आराम से बन सकते हैं ?। करैरा को जिला बनाने की मांग करने वालों में स्थानीय पत्रकार, वकील, साहित्यकार सभी दलों के जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं अधिकांश ग्रामों को जनता ने प्रधानमंत्री और महामहिम राज्यपाल महोदय से जनहित में मांग की है की अन्य समस्याओं का समाधान करने के लिए करैरा को जिला बनाया जाए तो सरकार की पहल सराहनीय होगी ।
इसके अलावा करैरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी अपनी जनप्रतिनिधियों को बताना चाहिए की करेरा की प्रमुख मांग है और हर समस्या का हाल भी है कि करेरा को जिला बनाया जाए तभी हम आपका समर्थन करेंगे जो जनप्रतिनिधि हमारी मांग को विधानसभा में उठेगा और करेरा को जिला बनाने बनवाने का प्रयास करेगा उसी को हम वोट देंगे ।