व्यय प्रेक्षक ने बैंक मैनेजर के साथ की बैठक
प्रतिदिन जानकारी भेजने के दिये निर्देश
शिवपुरी । आजाद समाचार । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन में व्यय पर निगरानी के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं जिसमें शिवपुरी जिले में विधानसभा क्षेत्र करैरा, पोहरी के लिए जी एस सूर्यवंशी और पिछोर, कोलारस और शिवपुरी के लिए प्रमोद कुमार वर्मा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षकों द्वारा एलडीएम के साथ बैंक मैनेजर की बैठक ली गयी।
व्यय प्रेक्षकों ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन के लिए व्यय सीमा एक अभ्यर्थी के लिए 40 लाख निर्धारित की गई है। इस पर निगरानी के लिए व्यय निगरानी टीम के साथ ही प्रेक्षकों द्वारा भी नजर रखी जाएगी। बैंक के माध्यम से प्रतिदिन ट्रांजैक्शन होते हैं इसलिए बैंक की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रतिदिन यदि किसी के द्वारा 10 लाख से अधिक का ट्रांजैक्शन किया जाता है तो उसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय को भेजना है। यदि कोई भी संदिग्ध अकाउंट लगता है तो उसकी भी जानकारी दें। सभी आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें।