18 माह में 22000 घोषणाएं शिवराज झूठ की मशीन – कमलनाथ
18 माह में 22000 घोषणाएं शिवराज झूठ की मशीन – कमलनाथ
दतिया । आजाद समाचार । ग्वालियर चंबल संभाग के दतिया जिले में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती के पक्ष में गत दिवस एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा भाजपा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और अर्थ की व्यवस्था चौपट कर मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार और घोटालों के रूप में पहचान दी है। दतिया की + स्थिति और ज्यादा खराब है। दतिया आज अत्याचार और भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया,है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ रविवार को किला चौक पर आमसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गृहमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मैं सुनता हूं आप कैसे घर तुड़वाते हैं और कैसे केस लगवाते हैं। कैसे जमीनों पर कब्जा करवाते हैं और कैसे व्यापारियों को तंग करते हैं। आप सब डरे हुए हैं । सब समझ लें कल के बाद परसों, भी आता है। ये पुलिस, पैसा और प्रशासन का समापन होगा। उन्होंने कहा कि ये कमलनाथ 2018 नहीं 2023 का मॉडल है। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का या तो गवार है या शिकार है उन्होंने कहा कि यह चुनाव दतिया और मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है ।
* बिजली बिल सौ यूनिट तक माफ *
उन्होंने कहा कि साढ़े ग्यारह महीनों में नीति और नीयत का परिचय देते हुए मैंने पहली किश्त में ही प्रदेश के 27 लाख और दतिया जिले के 71 हजार किसानों का कर्जा माफ किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में बिजली बिल 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ होगा। कमलनाथ ने शिवराज को झूठ की मशीन बताते हुए कहा कि उन्होंने 18 महीनों में 22 हजार घोषणाएं कर दी हैं। उन्हें नौजवानों और किसानों की आवाज सुनाई नहीं देती, आमजन का दुःख नहीं दिखाई देता ।