Uncategorized

एक साथ 10 राज्यों में 50 जगह एनआइए के छापे मानव तस्करी के मामलों में ।

एक साथ कार्रवाई 10 राज्यों में

50 जगह एनआइए के छापे मानव तस्करी के मामलों में

नई दिल्ली। आजाद समाचार । मानव तस्करी से जुड़े मामलों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को 10 राज्यों में छापेमारी की। इनमें राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, त्रिपु, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा और पुड्डुचेरी शामिल है। ज्यादातर राज्य ऐसे हैं, जिनकी सीमाएं पड़ोसी देशों से लगती है। राजस्थान और जम्मू-कश्मीर की सीमा पाकिस्तान, जबकि त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, असम की बांग्लादेश से जुड़ी हैं। सूत्रों ने ने बताया कि

कश्मीर के जम्मू और सांबा शहरों में कई जगह छापेमारी की। असम के गुवाहाटी में फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में छापेमारी की गई। छापे उन जगह मारे गए, जहां म्यांमार से आए लोग रह रहे थे। जम्मू के भठिंडी से जफर आलम नाम के रोहिंग्या मुस्लिम को गिरफ्तार किया गया। बांग्लादेश से मानव तस्करी तरराष्ट्रीय संपर्क वाले मानव कर लाए गए लोगों की तलाश के करों के रैकेट का पता लगाने लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई लिए 10 राज्यों में करीब 50 में छह जगह छापेमारी की गई। नों की तलाशी ली गई। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में आइए की टीम ने जम्मू- आठ बांग्लादेशियों को हिरासत में

रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ बांग्लादेशी निशाने पर

देश के अलग-अलग इलाकों में मानव तस्करी को लेकर मामले दर्ज करवाए गए हैं। एनआइए को जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश के रास्ते मानव तस्करी कर आए लोगों को देश

के अलग-अलग हिस्सों में बसाया गया है। इनमें से ज्यादातर रोहिंग्या मुस्लिम हैं। कई जगह अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की जानकारी भी मिली है।

लिया गया। ये सीमा पार से घुसपैठ कर लंबे समय से देश में रह रहे थे। बेंगलूरु और इसके बाहरी इलाकों के 15 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। पिछले महीने एनआइए की टीम ने श्रीलंकाई मानव तस्करी मामले में तमिलनाडु से फरार आरोपी इमरान खान को गिरफ्तार किया था। उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर श्रीलंकाई नागरिकों को अवैध रूप से बेंगलूरु और मंगलूरु में विभिन्न स्थानों पर भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button