कांग्रेस विधायक केपी सिंह के गृह ग्राम करारखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी पीतम लोधी के जनसंपर्क के दौरान हुआ विवाद ।
चुनाव प्रचार की दौरान हुआ विवाद ।
कांग्रेस विधायक केपी सिंह के गृह ग्राम करारखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी पीतम लोधी के जनसंपर्क के दौरान हुआ विवाद ।
पिछोर । आजाद समाचार । शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी और उनके समर्थकों पर एक दर्जन से अधिक लोगों पथराव कर दिया। पथराव की इस घटना में भाजपा प्रत्याशी समेत छह समर्थक घायल हो गए। इसके अतिरिक्त करीब आठ से दस वाहनों को नुकसान पहुंचा है। लोधी ने इस घटना का आरोप शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू पर लगाया और कहा कि कांग्रेस हार के डर से हताश हो गई है।
जानकारी के अनुसार सुबह के समय पिछोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी अपने समर्थकों के साथ ग्राम करारखेड़ा में जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान लगभग 2 दर्जन की संख्या में अज्ञात ग्रामीणों ने प्रीतम लोधी और उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया। पथराव की इस घटना में भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ता घायल हुए हैं साथ ही भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के वाहन के साथ चल रहे कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि करारखेड़ा गांव शिवपुरी से बनाए गए कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू का
ग्रह ग्राम है और केपी सिंह कक्काजू इसी गांव में रहते है ।
6 बार पिछौर से विधायक रह चुके कक्काजू केपी सिंह
कक्काजू पिछले 6 बार से पिछोर विधानसभा से कांग्रेस की ओर से विधायक रह चुके हैं। इनमें से आखरी दो बार के चुनावों में उन्हें भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी का सामना करना पड़ा था। केपी सिंह कक्काजू वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी से मजह 2600 वोट के अंतर से जीते थे। लेकिन इस केपी सिंह कक्काजू पिछोर विधानसभा को छोड़कर शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य ने केपी सिंह कक्काजू पर आरोप
लगाया जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने पथराव के साथ साथ हवाई फायर करवाने के आरोप केपी सिंह कक्काजू पर लगाए हैं। जिला पंचायत सदस्य का कहना कि जनसम्पर्क के दौरान केपी सिंह कक्काजू के समर्थकों द्वारा हमला बोला गया। इस घटना जमकर पथराव करवाया गया साथ ही कुछ लोगों ने हवाई फायर भी किया। इसके बाद केपी सिंह कक्काजू के समर्थकों ने लाठी-डंडों से भी मारपीट की।
समर्थकों से छीना झपटी भी हुई
करारखेड़ा गांव में हुए पथराव के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी का कहना है कि कांग्रेस अपनी हार से हताश हो कर यह कृत्य करा रही है। जनसम्पर्क के दौरान पथराव कराया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं से छीना झपटी की गई है इसके साथ ही मारपीट भी की गई है इसकी शिकायत मौके से पुलिस अधिकारियों को दर्ज कराई गई है।
बता दें कि केपी सिंह कक्काजू के गृहग्राम करारखेड़ा गांव में हुए पथराव में जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी, महेंद्र लोधी, अंशुल लोधी, शैलेन्द्र लोधी, साहव सिंह, नीलेश के घायल होने की सुचना मिली है। पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है कि घटना की सूचना मिली है वह जल्द ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करेंगे