शिवपुरी जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्र में73 प्रत्याशियों के लिए 12 लाख से अधिक वोटर करेंगे मतदान ।
73 प्रत्याशियों के लिए 12 लाख से अधिक वोटर करेंगे मतदान ।
शिवपुरी । आजाद समाचार । शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
जबकि जिले की पांचों विधानसभा के 12 लाख 87 हजार 908 वोटर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल 17 नवंबर को करेंगे ।
शिवपुरी जिले में प्रमुख चुनाव तो भाजपा व कांग्रेस के बीच है, लेकिन पोहरी में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। अन्य विधानसभा में भी निर्दलीय प्रत्याशी जातिगत वोट काटकर प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के
गणित को गड़बडाएंगे।
दूसरी ओर हर विधानसभा में युवा मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों का भाग । शिवपुरी जिले में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की स्थिति जो विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे 57441 कुल मतदाता है जिसमें 24865 महिला मतदाता और 32 575 पुरुष मतदाता है ।
हमारे संवाददाता ने शिवपुरी जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्र के अनेक युवा मतदाता और पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे युवाओं से चर्चा करी तो उन्होंने निसंकोच भावना से दोनों राष्ट्रीयकृत दालों पर युवाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया कहां चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी सभी युवाओं को बेरोजगार बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं ।
जिन कर्मचारियों से काम नहीं बनता वृद्धि हो चुके हैं उन्हें कर्मचारियों को दो-दो साल की नौकरी और गिफ्ट के तौर पर सरकार दे रही है सरकार ने कभी यह नहीं सोचा की कितने युवा बेरोजगार हो रहे हैं ।
आजाद समाचार संकेत प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील के साथ अपेक्षा करता है की अपना वोट अवश्य डालें ।