Uncategorized

    करैरा विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का टूटा, विधायक बदलते रहे समस्याएं जस की तस ।

             आजाद समाचार

   करैरा विधानसभा क्षेत्र के दो प्रमुख नगर करैरा व दिनारा देश को पूरब  से दक्षिण पश्चिम जोड़ने वाले हाइवे पर मौजूद है, लेकिन यहां पर मूलभूत सुविधाओं का नितांत अभाव करैरा नगर में बस स्टैंड तक नहीं है  और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं हैं ,जिससे हर साल सैकड़ों लोगों की सड़क हादसे में समय पर चिकित्सा न मिलने से मौत हो जाती है। इतना ही नहीं विधानसभा क्षेत्र के करैरा ,नरवर एवं दिनारा  नगरों में स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, पेयजल, सिंचाई के साधन की हालत भी बहुत खराब है।

यदि यहां के विधायक सही मायने में जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाते तो यहां की तस्वीर बदल सकती थी।

            * ये हैं चुनाव में मुद्दा ।

इस बार फिर से करैरा एवं नरवर, दिनारा नगर में बस स्टैंड, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य जनसुविधाएं के मुद्दा बनेंगे । करैरा नरवर दिनारा विधानसभा क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन बड़े पैमाने पर किया जाता लेकिन प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। इस अवैध गोरखधंधे में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता के होने से रोक नहीं लग पा रही। करैरा नरवर दिनारा एवं मगरोनी नगर में खेल मैदान (स्टेडियम) भी मूर्त रूप नहीं

‘करैरा विधानसक्ष के करैरा, दिनारा,अमोल, नरवर में हालात स्वास्थ्य सेवाएं:  अस्पताल

में डॉक्टरों के 9 पदं स्वीकृत तो हैं, जिनमें से कई पद रिक्त हैं। और जरूरी सुविधाएं भी नदारद हैं।

उच्च शिक्षा की स्थितिः करैरा कॉलेज में कला विज्ञान संकाय के लिए स्वीकृत पदों में से महज कुछ एक एक प्रोफेसर ही है, जबकि कई विषय के प्रोफेसर नहीं हैं। विज्ञान संकाय सिर्फ अभी कागजों में ही है।

बस स्टैंड नदारदः हाइवे पर दिन- रात हैवी ट्रैफिक गुजरता है। दिनारा में बस स्टैंड कृषि मंडी नहीं है और उपचुनाव के दौरान सीएम ने यह घोषणा की थी कि करैरा लिंक रोड बस स्टैंड के लिए चार करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। लेकिन बस स्टैंड का कोई भी काम शुरू नहीं हो सका। करैरा विधानसभा क्षेत्र में यह ले पाए है, जिसके चलते इन क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं एवं बच्चों को खेलने के लिए कोई जगह नहीं है। क्षेत्र में किसानों के सामने सिंचाई की समस्या अधिक है, क्योंकि पुरानी नहरें टूट कर जर्जर हो चुकी हैं और नई नहरें बनाई नहीं गई ।

   * * * करैरा विधानसभा क्षेत्र में यह भी होना है जरूरी ***

       * करैरा को जिला बनवाया जाए ।

  * करैरा विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान होने से यहां कृषि महाविद्यालय कॉलेज की आवश्यकता है ।  जिससे कृषक खेती की नवीन उन्नत प्रणालियों से खेती कर सके और कृषि कॉलेज का लाभ छात्रों को मिल सके ।

* करही में पुलिस थाना ।

* करैरा विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी बहुत है इसलिए कोई बड़ी फैक्ट्री और उद्योग धंधे खोल जाएं ।

* अटल सागर मढीखेड़ा डैम के डूब क्षेत्र में पुराना अमोला सहित अन्य चार गांव के बेरोजगार युवाओं किसन और महिलाओं के लिए नया अमोला, सिरसौद पंचायत में कोई फैक्ट्री उद्योग शीघ्र खोला जाए ।

* अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम डूब क्षेत्र पुराना अमोल एवं अन्य चार ग्रामों के मंदिरों का शीघ्र निर्माण कर कर बोरों में बंदी भगवान की प्रतिमाओं को पुनः स्थापित किया जाए ।

 

            बृजेश पाठक आजाद समाचार

   करैरा विधानसभा क्षेत्र के दो प्रमुख नगर करैरा व दिनारा देश को पूरब  से दक्षिण पश्चिम जोड़ने वाले हाइवे पर मौजूद है, लेकिन यहां पर मूलभूत सुविधाओं का नितांत अभाव करैरा नगर में बस स्टैंड तक नहीं है  और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं हैं ,जिससे हर साल सैकड़ों लोगों की सड़क हादसे में समय पर चिकित्सा न मिलने से मौत हो जाती है। इतना ही नहीं विधानसभा क्षेत्र के करैरा ,नरवर एवं दिनारा  नगरों में स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, पेयजल, सिंचाई के साधन की हालत भी बहुत खराब है।

यदि यहां के विधायक सही मायने में जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाते तो यहां की तस्वीर बदल सकती थी।

            * ये हैं चुनाव में मुद्दा ।

इस बार फिर से करैरा एवं नरवर, दिनारा नगर में बस स्टैंड, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य जनसुविधाएं के मुद्दा बनेंगे । करैरा नरवर दिनारा विधानसभा क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन बड़े पैमाने पर किया जाता लेकिन प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। इस अवैध गोरखधंधे में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता के होने से रोक नहीं लग पा रही। करैरा नरवर दिनारा एवं मगरोनी नगर में खेल मैदान (स्टेडियम) भी मूर्त रूप नहीं

‘करैरा विधानसक्ष के करैरा, दिनारा,अमोल, नरवर में हालात स्वास्थ्य सेवाएं:  अस्पताल

में डॉक्टरों के 9 पदं स्वीकृत तो हैं, जिनमें से कई पद रिक्त हैं। और जरूरी सुविधाएं भी नदारद हैं।

उच्च शिक्षा की स्थितिः करैरा कॉलेज में कला विज्ञान संकाय के लिए स्वीकृत पदों में से महज कुछ एक एक प्रोफेसर ही है, जबकि कई विषय के प्रोफेसर नहीं हैं। विज्ञान संकाय सिर्फ अभी कागजों में ही है।

बस स्टैंड नदारदः हाइवे पर दिन- रात हैवी ट्रैफिक गुजरता है। दिनारा में बस स्टैंड कृषि मंडी नहीं है और उपचुनाव के दौरान सीएम ने यह घोषणा की थी कि करैरा लिंक रोड बस स्टैंड के लिए चार करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। लेकिन बस स्टैंड का कोई भी काम शुरू नहीं हो सका। करैरा विधानसभा क्षेत्र में यह ले पाए है, जिसके चलते इन क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं एवं बच्चों को खेलने के लिए कोई जगह नहीं है। क्षेत्र में किसानों के सामने सिंचाई की समस्या अधिक है, क्योंकि पुरानी नहरें टूट कर जर्जर हो चुकी हैं और नई नहरें बनाई नहीं गई ।

   * * * करैरा विधानसभा क्षेत्र में यह भी होना है जरूरी ***

       * करैरा को जिला बनवाया जाए ।

  * करैरा विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान होने से यहां कृषि महाविद्यालय कॉलेज की आवश्यकता है ।  जिससे कृषक खेती की नवीन उन्नत प्रणालियों से खेती कर सके और कृषि कॉलेज का लाभ छात्रों को मिल सके ।

* करही में पुलिस थाना ।

* करैरा विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी बहुत है इसलिए कोई बड़ी फैक्ट्री और उद्योग धंधे खोल जाएं ।

* अटल सागर मढीखेड़ा डैम के डूब क्षेत्र में पुराना अमोला सहित अन्य चार गांव के बेरोजगार युवाओं किसन और महिलाओं के लिए नया अमोला, सिरसौद पंचायत में कोई फैक्ट्री उद्योग शीघ्र खोला जाए ।

* अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम डूब क्षेत्र पुराना अमोल एवं अन्य चार ग्रामों के मंदिरों का शीघ्र निर्माण कर कर बोरों में बंदी भगवान की प्रतिमाओं को पुनः स्थापित किया जाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button