नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के 500 करोड़ के डील वाले वीडियो पर राहुल का हमला, बोले-ये आपकी चुनी हुई सरकार नहीं, ये चोरी की सरकार है ।
भोपाल।आजाद समाचार । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का करोड़ों के लेनदेन को लेकर बातचीत करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवेंद्र 500 करोड़ तक की डील की बात करते नजर आ रहे हैं। हालांकि बीजेपी ने इस वीडियो को फेक बताया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस वीडियो को कांग्रेस का षड्यंत्र बताते हुए कहा कि कांग्रेस फेक वीडियो वायरल कर रही है, उसके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। वीडी शर्मा ने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराई गई है और जांच की जा रही है। वहीं कांग्रेस ने इस वीडियो के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश से कराने और केंद्रीय मंत्री तोमर को बर्खास्त करने की मांग की है।
राहुल गांधी ने कांग्रेस को घेरा
वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो को लेकर राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आपने पिछले चुनाव में BJP को नहीं चुना था, आपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी। ये आपकी चुनी हुई सरकार नहीं है। ये चोरी की सरकार है। इसलिए मैं चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता BJP को साफ बता दे- यहां कांग्रेस की 150 सीटें आ रही हैं। बता दें, इससे पहले भी राहुल ने देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के पहले वाले वीडियो को लेकर बीजेपी को घेरा था। उन्होंने कहा था आज मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी है। आपने बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वीडियो देखा होगा। वे आपका पैसा लूट रहे हैं, चोरी कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं की लूट में नुकसान प्रदेश की जनता का हो रहा है।
वीडी शर्मा की कांग्रेस को चेतावनी
देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का वीडियो वायरल होने के बाद वीडी शर्मा ने कांग्रेस को चेतावनी दी है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के हथकंडो से चुनाव नहीं जीत सकती। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस खुद सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उन्होंने कहा कि मप्र में 15 माह कांग्रेस की सरकार रही। इस दौरान 281 करोड़ रुपए ऑन रिकॉर्ड पकड़े गए थे।
कांग्रेस ने की जांच की मांग
देवेंद्र तोमर के वीडियो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है।कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.रागिनी नायक ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह इस वीडियो पर संज्ञान ले और तुरंत कार्रवाई करे। चुनाव आयोग इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जज से करवाए। रागिनी नायक ने यह भी मांग की कि जब तक मामले की जांच हो तब तक केंद्रीय मंत्री तोमर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। इस मामले में ईडी तुरंत जांच करे।
आखिर क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में देवेंद्र उसी बिचौलिये से वीडियो कॉल पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसमें बिचौलिया उन्हें कहते हुए नजर आ रहा है कि हर महीने उनका (थर्ड पार्ट) सीए हमें बताएगा कि 50 करोड़ है या 100 करोड़ है कि 500 करोड़ है, कितना है। इस पर देवेंद्रे जबाव देते हैं कि नो प्रॉब्लम। देवेंद्र पूछते हैं कि पहले महीने कितने देंगे। इस पर बिचौलिया कहता है कि पहले महीने 250 करोड़ बोला है। वीडियो में बिचौलिया तोमर को बताता है कि उसका (थर्ड पार्टी) सीए आज मेरे बैंक मैनेजर से मिलेगा। क्योंकि वहां से कन्वर्ट करके वो आपके (तोमर) पास आ जाएगा। वहां से जैसे भी भेजना है, आप भेजिएगा। इस पर तोमर, बिचौलिए को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आप अपने अकाउंट में मांगा लो उसके बाद भेज देंगे। बिचौलिया इस दौरान तोमर को कहता है कि आप 50 परसेंट इक्विटी स्टेक रखिए। इस पर तोमर कहते हैं कि नो प्रॉब्लम… मनी का एक बार प्रॉपर हो जाए, इसके बाद हम वायरल कर लेंगे। आखिर में बिचौलिया बोलता है कि मैं उन्हें आज बोल देता हूं कि चैनल कीजिए हम तैयार हैं। उपरोक्त समाचार द सूत्र के अनुसार बताया गया है ।