मतदान के प्रति वोटर्स में दिखा जबरदस्त रुझान ।
शिवपुरी । आजाद समाचार । मतदान के कल
जो शाम 6:00 बजे तक के आंकड़े सामने आए उसके तहत करैरा में 75.3 प्रतिशत पोहरी में 78.45 प्रतिशत शिवपुरी में 75.07 प्रतिशत पिछोर में 85.45 प्रतिशत तथा कोलारस में 79.11 मतदान हुआ। विधायक चुने के लिए शिवपुरी जिले में 79% मतदान संपन्न हुआ।
शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट पर जिले में सबसे अधिक मतदान और करेरा में सबसे कम मतदान जिले की पिछोर विधानसभा में सबसे अधिक 85.82 प्रतिशत सबसे कम मतदान करैरा में 75. 77% हुआ ।
शिवपुरी जिले की पांचों सीटों पर जानिए किस विधानसभा में कितने वोटर्स हैं ।
जिले की पांचों विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता पिछोर विधान सभा में है। • मतदाताओं की संख्या 268482 है। सबसे कम मतदाओं की संख्या पोहरी विधानसभा में है यहां मतदाताओं की 243648 है। करैरा विधान सभा 23 कुल मतदाताओं की संख्या 265207 जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 140762
महिला मतदाता की संख्या 124441 और 4 थर्डजेंडर मतदाता हैं।
पोहरी विधान सभा 24 में कुल मतदाताओं की संख्या 243648 है जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 129726 महिला मतदाता की संख्या 113915 और 7 थर्डजेंडर मतदाता हैं।
शिवपुरी विधान सभा 25 में कुल मतदाताओं की संख्या 258075 है जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 134818 महिला मतदाता की संख्या 123248 और 9 थर्डजेंडर मतदाता हैं।
पिछोर विधान सभा 26 में कुल मतदाताओं की संख्या 268482 है जिनमें पुरुष मतदाता की यहां संख्या 140982 महिला मतदाता की वहीं संख्या 127497 और 3 थर्डजेंडर मतदाता पोहरी हैं।
कोलारस विधान सभा 27 में कुल संख्या मतदाताओं की संख्या 252496 है जिनमें में पुरुष मतदाता की संख्या 132788 महिला है मतदाता की संख्या 119698 और 10 थर्डजेंडर मतदाता हैं।