Uncategorized

शिवपुरी में मतदान के लिए खास आदर्श मतदान केंद्र, मतदान केन्द्रो को दुल्हन की तरह सजाया गयाआदर्श मतदान केंद्रो में दिव्यांग, महिला सहित सभी मतदाताओं को मिलेगी विशेष सुविधाएँ


रोचक पहल- शिवपुरी में मतदान के लिए खास आदर्श मतदान केंद्र, मतदान केन्द्रो को दुल्हन की तरह सजाया गया
आदर्श मतदान केंद्रो में दिव्यांग, महिला सहित सभी मतदाताओं को मिलेगी विशेष सुविधाएँ
शिवपुरी । 
पूरे प्रदेश में मतदान करने मतदाताओं में खासी रूचि देखने को मिली। मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य विशेष इंतजाम भी किये गए।
शिवपुरी जिले की जनपद शिवपुरी में कांकर, सतनवाड़ा कला, पिपरसामा, सिंघनिवास, सुरवाया, हातोद, मुंढेरी, कपराना, बड़ागांव, बांसखेड़ी में आदर्श मतदान केंद्र बनाये। इन मतदान केन्द्रो की खास बात यह रही कि इन्हें आकर्षक ढंग से दुल्हन की तरह सजाया गया एवं जब मतदाता वोट करने आये तो उसकी सुविधा का भी विशेष ध्यान इन मतदान केन्द्रो पर रखा गया। जैसे प्रेगनेंट महिला एवं धात्री महिलाओ के लिए अलग से कक्ष आरक्षित किया गया। जिसमे वो कुछ देर बैठकर आराम कर सकती हैं। अपने नवजात शिशु को स्तनपान करा सकती थीं एवं बच्चो के लिए झूला घर भी बनाये गए। जिसमे विभिन्न प्रकार के झूला रखे गए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक व्हीलचेयर एवं दिव्यांग मित्र की नियुक्ति की गयी, जिससे बिना परेशानी के मतदान किया जा सके। प्राथमिक चिकित्सा हेतु प्राथमिक चिकित्सा कक्ष भी मतदान केंद्रों पर बनाये गए। अग्निशमन यंत्र भी रखे गए। स्वच्छ पेयजल (आरओ वाटर), युवाओं के लिए खासतौर पर सेल्फी पॉइंट्स बनाये गए। मतदाता प्रतीक्षालय भी बनाये गए। मतदाताओं की हर संभव मदद के लिए मतदाता सहायता केंद्र बनाये गए। सबसे अच्छी पहल ये की गयी कि गर्भवती एवं धात्री महिला के साथ साथ दिव्यांगों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ी ।क्यू लेस वोटिंग की व्यवस्था की गयी।इन्ही सब व्यवस्थाओ का परिणाम रहा कि शिवपुरी जनपद के समस्त मतदान केन्द्रो में सुबह से ही अच्छी भीड़ देखने को मिली, महिला, वृध्द, दिव्यांग सभी मतदाता जोश के साथ मतदान के लिए पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button