Uncategorized

मध्य प्रदेश में भाजपा और कॉंग्रेस के बागी 22 सीटों पर परिणाम करेंगे प्रभावित।

। बागियों में 3 वर्तमान और 8 पूर्व विधायक, इसलिए इनका जनाधार दिखाएगा असर ।

वोटों के बँटवारे से तय होंगे त्रिकोणीय मुकाबले वाली सीटों के परिणाम

                   आजाद समाचार

 भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट न

मिलने के कारण 22 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस से नाराज होकर नेता चुनाव मैदान में उतर गए थे। इन्हें समझाने-मनाने के बहुत प्रयास भी किए गए, पर बात नहीं बनी। इनमें से तीन वर्तमान और आठ पूर्व विधायक हैं। इनके चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था। सबने अपने-अपने स्तर पर प्रयास किया तो इनमें से अधिकांश सीटों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ा, लेकिन कुछ सीटों पर यह कम भी हुआ। इन सीटों के परिणाम बागियों को मिले वोटों पर बहुत हद तक निर्भर करेंगे।

 इसको लेक- राजनीतिक दल अपना-अपना आकलन कर रहे हैं ,प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ। इसमें 77.15 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना में इन 22 सीट पर विशेष नजर रहेगी, क्योंकि इन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बागी नेताओं के कारण त्रिकोणीय मुकाबला है। 

   मुरैना जिले की सुमावली सीट पन कांग्रेस के बागी कुलदीप सिंह सिकरवार ने बसपा से चुनाव लड़ा। यहां मतदान पिछले चुनाव के 71.8- प्रतिशत से बढ़कर 72.22 हो गया। दिमनी में बसपा के बलवीर दंडोतिया मैदान में हैं। 

यहां मतदाता 70.34 से घटकर 69.79 प्रतिशत रहा। मुरैना सीट पर भाजपा के बागी राकेश सिंह ने भी बसपा चुनाव लड़ा।

        ग्रहां मतदान 63.92 से बढ़कर 64.35 हुआ है । भिंड जिले की लहर सीट से भाजपा नेता रसाल सिंह भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं यहां 5.39 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ भाजपा से आगे होकर भिंड से संजीव सिंह कुशवाहा टीकमगढ़ से के के श्रीवास्तव बांदा से सुधीर यादव चौरा से ममता मीना अटेर से मुन्ना लाल भदोरिया सीधी से केदारनाथ शुक्ला बुरहानपुर से हर्षवर्धन सिंह मैहर से नारायण सिंह त्रिपाठी चुरहट से निंद्रा मिश्रा और होशंगाबाद से भगवती चोरे, शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बागी प्रद्युम्न वर्मा चुनावी मैदान में हैं । इसी प्रकार कांग्रेस से नाराज होकर डॉक्टर अंबेडकर नगर मऊ से अतर सिंह दरबार, वडनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, पोहरी से प्रद्युम्न वर्मा, आलोट से प्रेमचंद गुड्डू, सिवनी मालवा से ओम रघुवंशी, नागौर से यादवेंद्र सिंह, गोटेगांव से शेखर चौधरी और डिंडोरी से रूप रूद्रेश परस्ते के चुनाव लड़ाघाट जिले की परसवाड़ा सीट से पूर्व विधायक कंकर मुंजारे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से उम्मीदवार हैं भाजपा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मानते हैं कि वोटो के बंटवारे से इन सभी 22 सीटों के परिणाम प्रभावित होंगे क्योंकि इन सभी नेताओं का अपना जन आधार है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button