चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़े,पत्थर बाजी और लाठियां चली,9 लोग घायल,बदरवास थाने का मामला
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़े,पत्थर बाजी और लाठियां चली,9 लोग घायल,बदरवास थाने का मामला
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़े,पत्थर बाजी और लाठियां चली,9 लोग घायल,
बदरवास थाने का मामला एक पक्ष ने लगाया चुनावी रंजिश का आरोप जबकि दूसरे ने पुलिया निर्माण के दौरान हुई लड़ाई ।
बदरवास शिवपुरी । आजाद समाचार । बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सनपुर के निकट चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली ,पत्थर बाजी हुई जिसमे 9 लोग घायल हो गए है । पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार बदरवास के ग्राम बक्सनपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद नौबत पत्थर बाजी और लाठी तक पहुंच गई । हमारे संवाददाता नरेश खंडेल के अनुसार एक पक्ष सरपंच का था जबकि दूसरा पक्ष विरोधी गांव का ही था । इस मामले को लेकर दोनों पक्षों पर एफ आई आर हुई है । पहले मामले में फरियादी चंचल पुत्र तूफान यादव (48)निवासी बकसनपुर है । जिसने आरोप लगाया है, की गांव के ही अवधेश ,जयकुमार,जसवंत और सतबीर यादव ने हमारे साथ मिलकर मारपीट की है । जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं गांव के दूसरे पक्ष सरपंच सतवीर ने बताया कि गांव के ही चंचल,देवेंद्र,लोकेंद्र,शैलेंद्र और शिवनंदन द्वारा किए गए हमले में ज्यकुमार,राजवीर सतवीर और अवदेश चोटिल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस दोनों पक्षों की और से मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।