Uncategorized

इंदौर में अब हेलमेट अनिवार्य, नहीं पहना तो बनेगा चालान,

आजाद समाचार

इंदौर में अब हेलमेट अनिवार्य, नहीं पहना तो बनेगा चालान, 15 जनवरी से पेट्रोल भी नहीं मिलेगा, सबको शेयर करें जरूरी जानकारी🛵🏍️🇮🇳👨🏻‍✈️
इंदौर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर चालान बनेगा। यातायात डीसीपी मनीष अग्रवाल के अनुसार सोमवार से ही पूरे शहर में व्यवस्था लागू हो चुकी है और
2 दिन में 350 से ज्यादा चालान बनाए हैं। बिना हेलमेट के निकले बाइक सवार लोगों को टोकना, रोकना और चालान बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 10 जनवरी तक चलेगा। 15 जनवरी के बाद किसी भी पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा।

इंदौर की जरूरी जानकारियों से जुड़ें, यह मैसेज सभी मित्रों से शेयर करें।
इंदौर में जरूरी जानकारियों के लिए इंदौर हेल्प सर्विस के वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप में सरकारी विभागों से संबंधित सिर्फ वही जानकारियां आती हैं जो इंदौर के हर नागरिक के लिए जरूरी हैं। ग्रुप में जुड़कर जरूर देखें बाहर निकलने का विकल्प तो आपके पास हमेशा मौजूद है। इस मैसेज को अपने अधिक से अधिक मित्रों से शेयर जरूर करें।

https://chat.whatsapp.com/KpLNfP4zLSu9q25o1cIn9c

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button