चैलेंज, PCC के निर्देश को किया खारिज कांग्रेस की सरकार बनने से पहले ।
भोपाल । प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर समाप्त हो चुका है। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने समस्त प्रत्याशी को एक पत्र जारी कर कहा कि उनके निर्वाचन में जिन अधिकारी कर्मचारियों ने कथित तौर पर बीजेपी के एजेंट के रुप में काम किया है, ऐसे अधिकारियों को सूची जारी की जाए ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस पर पूर्व विधायक राज नारायण सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसने सबको चौंका कर रख दिया।
मैं मर्द हूं मैं सुधारना जानता हूं
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के खंडवा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक राज नारायण सिंह ने एक विवादित बयान दे डाला। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे किसी अधिकारी के ट्रांसफर की जरुरत नहीं है। मैं मर्द हूं और इन सभी चीजों से अकेले निपटने के लिए सक्षम हूं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे ऐसे अधिकारी कर्मचारियों को खुद ही सुधारना भी जानते हैं। हालांकि पूर्व विधायक के पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल ने चुनाव के बाद मीडिया के सामने अधिकारी कर्मचारियों पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है और अब उनके पिता ने ये विवादित बयान दे डाला।
इतिहास गवाह है मैंने कभी ट्रांसफर की चिट्ठियां नहीं लिखी
इन सब मामले के बाद जब राज नारायण सिंह से पूछा गया कि आपने कमलनाथ के चिट्ठी के जवाब में भी यही जवाब दिया है तब उन्होंने इस सवाल को टालते हुए कहा कि, नहीं मैंने कमलनाथ जी को ऐसा जवाब नहीं दिया है, क्योंकि मैं खुद तो कभी कोई चुनाव लड़ा नहीं हूं। हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने जवाब दिया कि आप चाहें तो मेरा इतिहास उठा कर देख लें, मैंने कभी किसी को ट्रांसफर की चिट्ठियां नहीं लिखी, क्योंकि ये काम सरकार का है, प्रशासन का है, ये काम हमारा नहीं है।