Uncategorized

! चकरमपुर में चौथी मौत, बढ़ाया पुलिस बल !चकरमपुर में हुए संघर्ष में घायल मुन्ना सिंह भदोरिया ने उपचार के दौरान ग्वालियर में तोड़ा दम ।

    !! चकरमपुर में चौथी मौत, बढ़ाया पुलिस बल !चकरमपुर में हुए संघर्ष में घायल मुन्ना सिंह भदोरिया ने उपचार के दौरान ग्वालियर में तोड़ा दम

                 बृजेश पाठक द्वारा

नरवर । आजाद समाचार । नरवर तहसील पोहरी विधानसभा के ग्राम चकरामपुर में बीते 17 नवंबर को हुए हमले में घायल भदौरिया परिवार के मुखिया मुन्ना भदौरिया भी आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। गुरुवार को ग्वालियर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस तरह अब चकरामपुर में हुई घटना में मरने वालों की संख्या 4 हो गई। मौत का आंकड़ा बढ़ते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई तथा नरवर कस्बे सहित चकरामपुर गांव में पुलिस बल बढ़ा दिया गया।

गौरतलब है कि बीते 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद शाम को ग्राम चकरामपुर में मुन्ना भदौरिया व उनके परिजनों से कुशवाह समाज का विवाद हो गया था। जिसमें कुशवाह समाज के लोगों ने भदौरिया परिवार को घेरकर इतनी बेरहमी से मारा- पीटा कि घटना के अगले दिन ही 18 नवंबर को मुन्ना भदौरिया की पत्नी आशा भदौरिया, छोटे भाई लक्ष्मण भदौरिया एवं आशा के भतीजे हिमांशु सेंगर की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हमले में मुन्ना भदौरिया की हालत बेहद नाजुक थी । पिछले दो दिन से वेंटीलेटर पर थे। आज शाम मुन्ना भदौरिया के निधन की भी खबर आ गई। इस तरह चकरामपुर गांव के हुए संघर्ष में मरने वालों की संख्या अब तक चार तक पहुंच गई है ।

      * नरवर सहित गांव में बढ़ाया फोर्स *

इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले 16 आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है, बावजूद इसके चकरामपुर गांव में अभी भी मौत की वीरानी पसरी हुई है, तथा वहां पर पुलिस बल तैनात है। अब चूंकि शुक्रवार को मृतक मुन्ना भदौरिया का शव नरवर लाया जाएगा, इसलिए वहां पर क्षत्रिय समाज के लोगों का आक्रोश न पनप जाए, इसलिए एहतियातन गुरुवार से ही नरवर एवं चकरामपुर गांव में पुलिस बल बढ़ा दिया गया।

चकरामपुर में हुई घटना में घायल मुन्ना भदौरिया की आज मौत हो गई। एहतियात के तौर पर गांव सहित नरवर कस्बे में पुलिस बल बढ़ा दिया है। पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है।

रघुवंश सिंह भदौरिया, एसपी शिवपुरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button