असर दिखाने लगी ठंड, पारा 15 डिग्री आया
करैरा । आजाद समाचार । सदीं ते असर दिखाना शुरू कर दिया है और पारा 12 डिग्री तक नीचे खिसक गया। सुबह-शाम की ठंड के बीच दिन में निकल रही धूप भी अब सुबह के समय अच्छी लगने लगी। सर्दी बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री भी शुरू हो गई।
शनिवार की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच जब दिन निकलना शुरू हुआ तो पोलोग्राउंड के आसपास हल्की धुंध सी नजर आने लगी थी। हवाओं में ठंडक घुली हुई थी तथा घास पर ओस की बूंदे नजर आ रहीं थीं। दिन निकलने के साथ ही धुंध भी छूटती चली गई तथा शुरूआत में धूप भी बहुत हल्की निकली। सुबह 8 बजे धूप में हल्की गर्माहट महसूस हुई तो फिर लोगों ने गुनगुनी धूप का भी आनंद लिया। शाम होते ही एक बार फिर सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया और हवाओं में भी ठंडक घुल गई।
हालांकि इस बार नवंबर माह खत्म होने में महज सात दिन शेष रह गए हैं, लेकिन उतनी ठंड अभी महसूस नहीं हो रही। कृषि वैज्ञानिक इसे क्लाइमेट चेंज का असर बता रहे हैं। शनिवार को शिवपुरी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री तथा न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
* शुरू हुई गर्म कपड़ों की बिक्री *
जब सर्दी ने अपना असर दिखा शुरू किया तो फिर गर्म कपड़ों बिक्री भी शुरू हो गई।
शहर के झांसी रोड कृषि मंडी के पास कच्ची गली बाजार की गली में लगी गर्म कपड़े की दुकानों पर जहां खरीदारी के लिए लोग आने लगे, वहीं शिवपुरी जिला शहर मैं टेकरी बाजार और नवग्रह मंदिर के पास सजे तिब्ब बाजार में भी गर्म कपड़े खरीदने पहुंचने लगे।