शिवपुरी जिले में खिला कमल करैरा से रमेश, कोलारस ,महेंद्र सिंह, शिवपुरी से देवेंद्र जैन, पिछोर से प्रीतम लोधी ने मारी बाजी ।
करैरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक हुए 3200 बोट से विजय, अंतिम गणना के तीन राउंड में। रमेश खटीक को लाडली बहनों ने दिया आशीर्वाद । रमेश की जीत स्वम के व्यक्तित्व की जीत है । शिवपुरी जिला सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश में किसान समृद्धि योजना एवं लाडली बहना का दिखा जादू । शिवपुरी विधानसभा की पाँचों सीटों पर शुरू से रुझानों में करैरा और पोहरी सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई और शिवपुरी, पिछोर और कोलारस सीट पर भाजपा ने बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन करैरा सीट पर अंतर ज्यादा नहीं था और अंतिम राउण्डों में करैरा से भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक ने बड़ा उलटफेर करते हुए जीत के इस अंतर को पाटते हुए बढ़त बना ली और जिले में पहली जीत दर्ज कर ली। रमेश खटीक को 92263 मत मिले, वहीं प्रागीलाल जाटव को 89293 मत मिले। श्री रमेश खटीक की जीत को लेकर करेरा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। क्योंकि रमेश खटीक का टिकट जनता के सर्वे की आधार पर ही मिला था । इसलिए इनका जितना यानी जनता का जितना था कोई भी नेता का रमेश खटीक को बर्दाश्त नहीं था ।